संजय श्रीवास्तव
आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने बुधवार को जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत पुरुषोत्तमपुर से हुई, जहां स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद क्रमशः बेहरा, तेनूवा, पचट, अगरसंडा, धर्मपुर, सुंदरपुर बरजा, बसमनपुर और पिपरा में उन्होंने जनता से मुलाकात की।इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष जिला परिषद सदस्य भीम यादव, पूर्व मुखिया संजय सिंह समेत कई जमीनी नेता उनके साथ रहे। सभा स्थलों पर इन नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरा की जनता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और सम्मान के मुद्दे पर वोट देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महागठबंधन प्रत्याशी रामबाबू सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास की नई दिशा तय करें।रामबाबू सिंह ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह चुनाव नफ़रत नहीं, एकता और विकास का चुनाव है। बड़हरा की जनता का प्यार और भरोसा मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। मैं वादा करता हूं कि जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरूंगा।”जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने राजद प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं कई स्थानों पर गोपाष्टमी पूजा कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए और लोगों को बधाई दी। वे पीपरा मान महामाया का दर्शन भी किए और वहां चल रहे क्रिकेट कार्यक्रम में युवाओं के आग्रह पर थोड़ी देर के शामिल भी हुए।जनता के उत्साह और समर्थन से क्षेत्र में महागठबंधन कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊँचा है। लोगों ने कहा कि बड़हरा अब बदलाव के लिए तैयार है, और इस बार “लालटेन” के पक्ष में वोट डालकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
