विजय शंकर 
पटना :  मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 26.10.2022 के पूर्वा 11.30 बजे विधायक आवासन योजना अन्तर्गत माननीय विधायकगण हेतु 65 नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। माननीय मुख्य मंत्री द्वारा नवनिर्मित एक बंगले का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये जा रहे सभी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री द्वारा 08 नव आवंटित आवासों की चाभी माननीय विधायकगणों को उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री के साथ माननीय अध्यक्ष, बिहार विधान सभा श्री अवध बिहारी चौधरी, माननीय मंत्री, वित्त श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग श्री अशोक चौधरी एवं माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा श्री महेश्वर हजारी तथा भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि उपस्थित रहें।

प्रत्येक बंगला एक 03 मंजिला भवन है जिसका निर्माण 3050 वर्गफीट भूखंड पर किया गया है तथा कुल निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है। प्रत्येक बंगले के निर्माण पर 93.50 लाख रूपये का औसतन व्यय है। इस प्रकार 65 बंगलों के निर्माण, परिसर विकास, एस0टी0पी0, डब्लू0टी0पी0, चहारदीवारी एवं परिसर के आन्तरिक पथों के निर्माण आदि पर कुल 71.50 करोड़ का व्यय हुआ है।

माननीय विधायकगण हेतु निर्मित बंगलो के भू-तल पर ड्राईंग रूम, डाईनिंग रूम, गेस्ट रूम (टॉयलेट सहित), ऑफिस चैम्बर, पी0ए0 चैम्बर, पेन्ट्री, कार पार्किग इत्यादि का निर्माण किया गया है। पहली मंजिल पर मास्टर बेडरूम (टॉयलेट सहित), दो अदद् बेडरूम (टॉयलेट सहित), फेमली लॉउन्ज, बॉलकानी, ओपन टैरेस, पूजा रूम तथा द्वितीय मंजिल पर स्टॉफ के लिए दो अदद् रूम, किचेन, बाथरूम तथा टॉयलेट का निर्माण किया गया है।
परिसर के सड़कों के किनारे तथा कॉमन स्थलों पर पर्यावरण एवं हरियाली के दृष्टिकोन से चम्पा, फाईकस, गुलमोहर, महोगनी इत्यादि के पौधे लगाये गये हैं।
निर्माण कार्य पूर्ण किये गये 65 बंगलों में से प्रत्येक बंगले में 02 एयर कंडीशनर, 04 डबल बेड, 02 सेट सोफा, डायनिंग टेबल एवं कार्यालय उपस्कर का भी प्रावधान किया गया है।

माननीय विधायकगण हेतु कुल 243 एवं माननीय विधान पार्षदगण हेतु 75 बंगलों का निर्माण किया जाना है। माननीय विधान पार्षद हेतु 55 बंगलों का उद्घाटन नवम्बर 2019 में माननीय मुख्य मंत्री द्वारा किया गया था। माननीय विधान पार्षदों हेतु शेष 20 बंगले तथा माननीय विधायकगण हेतु शेष 178 बंगलों का निर्माण कार्य प्रगति में है। इन बंगलों के निर्माण के पश्चात विधान मंडल के प्रत्येक सदस्य हेतु एक-एक आवास कर्णाकिंत रहेगा ताकि नवनिर्वाचित आवास उपलब्धता में कठिनाई नहीं हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *