filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; runfunc: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: null;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 271.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 34;

संजय श्रीवास्तव
स्लग। आरा के पकड़ी चौक स्थित यूनियन बैंक के ऊपर हुआ पूरे शाहाबाद का पहला और एकमात्र Waaree Power Centre का उद्घाटन
एंकर। आरा के पकड़ी चौकी स्थित यूनियन बैंक के ऊपर पुरे शाहाबाद का पहला और एकमात्र Waaree Power Centre का उद्घाटन शुक्रवार को फीता काटकर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक आरा सर्किल के सर्किल प्रमुख संदीप डोंगरे ने किया। उसके बाद उन्होंने Waaree Power Centre का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर सर्किल प्रमुख संदीप डोंगरे और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र नाथ ओझा को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर Chairman, Energyclones Mercantile Pvt Ltd के
सुनील पति त्रिपाठी ने किया। मौके पर संबोधित करते हुए सर्किल प्रमुख संदीप डोंगरे ने कहा कि प्रदूषण रहित बिजली सोलर से ही मिल सकती है। आज के जमाने में सोलर प्लेट लगाना शुरू कर दिए हैं। क्या शोरूम पुर शाहाबाद का इकलौता शोरूम है। घरों में बिजली की आपूर्ति के लिए ज्यादातर लोग का सोलर का प्रयोग कर रहे हैं। मौके पर Franchise Manager Waaree Energies Ltd के अमित शंकर ने भी बहुत सारी जानकारियां सोलर के बारे में दी। उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर संपर्क करना हो तो वे हेल्पलाइन नंबर ईएमपीएल: 8826268250
संपर्क नंबर: 9801324386 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ संबोधित करने वालों में ग्रामीण बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्रनाथ ओझा, Chairman, Energyclones Mercantile Pvt Ltd के सुनील पति त्रिपाठी,
सीईओ, शिवांग त्रिपाठी प्रमुख रूप से थे। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह मेंराहुल ओझा,गीता ओझा, हरेंद्र नाथ ओझा, सुनीता ओझा, शुभम परासर, अरुण ओझा एवं कर्मचारियों में रूपेश रंजन कुमार तकनीकी प्रमुख, ईएमपीएल रजनी कुमारी, कार्यालय प्रबंधक ईएमपीएल, हरिओम सिंहआईटी प्रमुख ईएमपीएल नीरू
हेल्पलाइन ईएमपीएल सुनील कुमार, शाहनवाज
तकनीकी सहायक ईएमपीएल सुनील कुमार शोरूम मैनेजर वारी पावर सेंटर के मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *