मुंगेर बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड पहाड़ के नक्सल प्रभावित सकरगलिया पहाड़ पर छापेमारी, हथियार निर्माता गिरफ्तार

कुछ हथियार निर्माता पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले, पुलिस ने मौके पर से 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 बेस मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद

मनीष कुमार 

मुंगेर : एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने ऋषिकुंड पहाड़ से डेढ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अवस्थित सकरगलिया पहाड़ पर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है और यहाँ बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था जिसे जब्त भी किया गया ।

बरियारपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ जमालपुर की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया,मौके पर से पुलिस ने एक हथियार निर्माता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी मो. इलयास को गिरफ्तार किया है। मौके पर से पुलिस ने 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 बेस मशीन, 3 पिस्टल मैगजीन, ड्रील मशीन, हेक्सा ब्लेड, रेती, गुना कटर, लोहा प्लेट सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया.कुछ हथियार निर्माता पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार ऋषिकुंड एवं आस-पास का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. जहां बिना नक्सलियों के अनुमति के कोई कार्य नहीं होता है. पहाड़ तोड़ने से लेकर लकड़ी काटने तक में नक्सली संगठन लेवी वसूल कर रही है. इतना ही नहीं हथियारों का निर्माण भी नक्सली कराते है। ठंड के मौसम में अवैध हथियार के निर्माण में लोग लग जाते है मगर पुलिस की पैनी नजर उनपर पड़ने से पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *