भारत पैदल यात्रा : 44 वा दिन: सारागांव, नवगांव (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
सारागांव, नवगांव (असम): समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 44 वें दिन सारागांव, नवगांव जिला (असम) में महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका । समाजसेवी भारत विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा में उनके साथ लालमोहन और ड्राइवर शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।
युवा दीपक साहनी ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा से प्रभावित होकर उनसे लंबी बातचीत की और उनकी मांगों को समर्थन भी दिया । उन्होंने कहा कि भारत पैदल यात्रा से युवा वर्ग भी प्रेरित होंगे और उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए मनोबल और साहस मिलेगा । उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर समाजसेवी विजय कुमार पैदल यात्रा कर रहे हैं, उससे युवाओं को लक्ष्य पाने में आसानी होगी । समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा के उद्देश्य और उनके मांग के बारे में मैं शब्दों में उनकी अच्छाई बयान नहीं कर सकता । मैं उनकी यात्रा की सफलता की कामना करता हूं और कहता हूं कि जिस तरह से उत्साहित होकर बिहार से चलकर असम तक आ गए हैं, आगे भी वह अपनी यात्रा पूरी करने में सफल हो जाएंगे ।