भारत पैदल यात्रा 109 वे दिन मयूरभंज (ओडिशा) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
मयूरभंज (ओडिशा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा ओडिशा के बॉर्डर पर 109 वें दिन पहुंच गई है । पैदल यात्रा का रात्रि विश्राम ओडिशा-झारखण्ड राज्य की सीमा पर ओडिशा के मयूरभंज जिले में बोम्बे चौक स्थित पेट्रोल पंप हुआ । रात्रि विश्राम से पहले भाजपा के मयूरभंज जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सेठी ने अपने मित्र के साथ समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया । यात्रा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की ओर बढ़ रही है ।
संजय सेठी ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की मांगे अच्छी है और युवाओं के एकता के लिए उनकी भारत पैदल यात्रा कारगर साबित होगी । उन्होंने कहा कि सरकारी सेवकों को तो सेवानिवृत्ति 60 साल में मिल जाती है मगर राजनीति क्षेत्र में सेवानिवृत्ति की कोई उम्र सीमा नहीं है जिससे 70 से लेकर 90 वर्ष के लोग भी राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहते हैं । युवाओं को अगर भागीदारी मिलेगी तो यह राजनीतिज्ञयों को भी उम्र सीमा में बांधने के लिए आवाज उठाएंगे क्योंकि देश में ऐसे मुद्दे अनेक पड़े हैं, मगर देश का कोई भी युवा उसके बारे में सोचता नहीं है । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार ने जिस तरह अकेले पुरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं, उसी तरह कभी महात्मा गांधी ने भी कई बार पैदल यात्रा की थी और उसके साथ लोग जुड़ते गये थे । उसी तरह समाजसेवी विजय कुमार के साथ भी पूरे भारत के लोग पैदल यात्रा में जुड़ेंगे और उन्हें समर्थन देंगे ।
उल्लेखनीय है कि संजय सेठी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आरएसएस और भाजपा में जुड़े हैं और खेती बारी से उनका जीवन चलता है । संजय सेठी के साथ विष्णुपद साहू भी थे जिन्होंने यात्रा को समर्थन दिया । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा में निरंजन सिंह और शिवम झा भी दल में शामिल हैं ।