भारत पैदल यात्रा : 34 वा दिन चिराग (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
चिराग (असम) : भारत पैदल यात्रा के 34 वें दिन असम राज्य के चिराग जिला के दगाई गांव में प्राथमिक विद्द्यालय में रात्रि विश्राम हुआ । समाजसेवी विजय कुमार के भारत पैदल यात्रा को युवाओं का समर्थन मिल रहा है । तीन सदस्यीय पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लालमोहन और शिवम झा भी यात्रा में साथ चल रहे हैं।
असम के बोगाई गांव के रहने वाले मनीष लखोटिया ने अपने इलाके में भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया और यात्रा को समर्थन दिया । एक बातचीत में मनीष लखोटिया ने कहा कि उनके दादा स्व. सोहन लाल जी लखोटिया राजस्थान से असम में आए थे और तब से पिछले पांच दशक से उनका परिवार और उनकी पीढ़ी बोगाई गांव में स्थाई तौर पर रह रही है । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा उद्देश्य बहुत अच्छा है और युवाओं को साथ लेकर चल रहे हैं । युवाओं के समर्थन से यह यात्रा सफल होगी और यात्रा रंगलानी चाहिए । युवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अभी वक्त युवाओं का है और समाजसेवी विजय कुमार युवाओं के मुद्दे को लेकर ही भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पेशे से व्यवसाई हैं और कार एसेसरीज का व्यवसाय करते हैं लेकिन उनकी भावना समाजसेवा में है और इसलिए उन्होंने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा को समर्थन दिया है ।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भारत पैदल यात्रा को युवाओं का समर्थन मिल रहा है । असम के बोगाईगांव के मनीष लखोटिया ने अपने इलाके में भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया ।