bharat paidal yatra : युवाओं की लडाई लड़ रहे समाजसेवी विजय कुमार
भारत पैदल यात्रा का 104 वा दिन : झारखण्ड के सिंहभूम जिले में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
सिंहभूम (झारखण्ड ) : समाजसेवी विजय कुमार ने 104 वें दिन झारखंड राज्य के सिंहभूम जिले में रात्रि विश्राम किया । यहां संधू बिल्लू का ढाबा के मालिक ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं और भविष्य में इनके लिए युवा भी सामने आएंगे । उन्होंने कहा कि युवाओं की हर क्षेत्र में 80 सीधी भागीदारी और व्यवस्था में परिवर्तन उनकी प्रमुख मांगों में है जिसके लिए वह हर जगह जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन से बात करके अपनी मांगों से उन्हें अवगत करा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारत पैदल यात्रा की सफलता की हम कामना करते हैं ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भारत पैदल यात्रा ने न सिर्फ युवाओं को ताकत देने का काम किया है बल्कि युवा भी उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं । इस जुड़ाव से उनका उत्साह बढ़ रहा है जिससे भविष्य में होने वाली यात्राओं में उन्हें लाभ मिलेगा । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।