भारत पैदल यात्रा : 113 वे दिन बालासोर (ओडिशा) के सिमुलिया में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
बालासोर (ओडिशा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत लगातार 113 वें दिन सिमुलिया, जिला बालासोर (उड़ीसा) में रात्रि विश्राम के लिए रुका । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं । युवाओं का भरपूर समर्थन पाकर समाजसेवी विजय कुमार काफी उत्साहित हैं ।
बालासोर (ओडिशा) के बारिकपूर के मोहम्मद तसलीम ने समाजसवी विजय कुमार का स्वागत किया और खैर मकदम भी किया । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा का मुख्य मकसद युवाओं को जागरुक करना है । युवाओं को अपने हक-हकूक के लिए लड़ाई लड़ सके, देश के विकास में भरपूर योगदान दे सकें , इसलिए उन्हें जगाने के लिए पुरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि वह युवाओं के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और व्यवस्था परिवर्तन के लिए पुरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं जो जोखिम का काम है, मुश्किलों भरा है । उनकी मुख्य मांगो के लिए ही वह भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं और अंतिम दम तक लडाई लड़कर इसे पूरा करेंगे । युवाओं का काफी समर्थन उन्हें यात्रा में मिल रहा है जिससे वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं ।