भारत पैदल यात्रा का 19वा दिन : कलिझोरा (कलिंगपोंग,प.बंगाल ) हुआ रात्रि ठहराव
विजय शंकर
कलिझोरा (कलिंगपोंग, प. बंगाल ) : समाजसेवी विजय कुमार का 19 वें दिन पश्चिम बंगाल के कलिझोरा (कलिंगपोंग, प. बंगाल ) में रात्रि ठहराव हुआ । एनएच -10 पर सीआईएसएफ के कैम्प में ठहराव हुआ जहाँ जवानों ने खूब आवभगत की । सीआईएसएफ के कैम्प तीस्ता नदी के तट पर है जहाँ लगभग हर तीर्थ यात्री ठहराव कर लेते हैं क्योंकि दूर-दूर तक पहाड़ी क्षेत्र ही है ।
सीआईएसएफ के कैम्प के रूपम प्रधान ने एक बातचीत में कहा कि युवाओं के लिए समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा सराहनीय है । उन्होंने कहा कि उन्हें हर आने-जाने वाले ऐसे पर्यटकों के लिए स्वागत करना अच्छा लगता है , उन्हें खाना खिलाना , ठहराना सब अच्छा लगता है । पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर लोग आते हैं । अभी डेढ़ माह पहले साईकिल से भ्रमण करने वाले आये थे जिनका भी हमलोगों ने स्वागत किया था । सीआईएसएफ के कैम्प में स्वागत करने वालों में रूपम प्रधान के अलावा डी के रौशनी भी शामिल थे ।
पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, लाल मोहन व समस्तीपुर के शिवम् झा भी शामिल हैं ।