भारत पैदल यात्रा : 185 वे दिन तिरुनेलवेली (तमिलनाडु ) में पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम
विजय शंकर
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु ) : समाजसेवी विजय कुमार सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं । समाजसेवी विजय कुमार ने अपनी यात्रा के 185 वें दिन तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में कोविलपट्टी में रात्रि विश्राम किया । अभी भारत पैदल यात्रा एनएच 44 होते हुए केरल की ओर जा रही है । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि युवाओं की दुर्दशा और उनकी अपेक्षा को लेकर पैदल भारत यात्रा करने का उन्होंने जो संकल्प लिया है और इसलिए पूरे भारत में घूम कर देश के युवाओं की स्थिति से रूबरू हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह बेरोजगारी है , भ्रष्टाचार है और युवाओं की परेशानी है, उससे देश जब तक उबड़ेगा नहीं, तब तक देश का भला नहीं हो सकता । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।