भारत पैदल यात्रा : 57 वा दिन: जोरहाट (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
जोरहाट (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 57 वे दिन तानीसकमा, जिला जोरहाट, असम में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां लोगों व युवाओं ने भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया । समाजसेवी विजय कुमार के साथ लाल मोहन व शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं ।
स्थानीय युवक ध्रुव ज्योति बोरा ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को मेरा पूरा समर्थन है और इनके द्वारा लिया गया मांग और उद्देश्य भी बहुत अच्छा है । उन्होंने कहा कि भारत पैदल यात्रा की सफलता की हम कामना करते हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं को 80 फीसदी भागीदारी मिलने से देश के राजनीति, सामाजिक और सारी व्यवस्था में परिवर्तन आएगा ।
एक हार्डवेयर और भवन निर्माण सामग्री के व्यवसाय से जुड़े ध्रुवा ज्योति बोरा ने कहा के युवाओं को जागृत करने का उनका अभियान भविष्य में जरुर सफल होगा।
समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि 57 वे दिन की यात्रा से पहले भारत पैदल यात्रा दल को नागालैंड के रास्ते में ब्रह्मपुत्र नदी को पार कर जाना पड़ा और नाव पर ही अपने मिनी ट्रक को लादकर भारत पैदल यात्री को पार करना पड़ा । यात्रा अब दुर्गम जंगलों से होकर गुजर रही है और पैदल यात्री दल को जंगली पशुओं से बचकर भी चलना पड़ रहा है ।