भारत पैदल यात्रा : 118 वे दिन खुर्दा (ओडिशा) के बेगुनिया में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
खुर्दा (ओडिशा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 118 वें दिन खुर्दा जिले के बेगुनिया पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां स्थानीय युवा व बीजू जनता दल के पंचायत कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मुशर्रफ ने स्वागत किया और कहा कि जो काम युवाओं को करना चाहिए वह काम समाजसेवी विजय कुमार कर रहे हैं ।
मोहम्मद मुशर्रफ ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार युवा वर्ग के लिए काम कर रहे हैं और वंचित समाज के लिए कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की मांग बहुत अच्छा है मगर अफसोस है कि इस मांग को सभी युवाओं को उठाना चाहिए । युवाओं को आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक युवा अपनी मांग के लिए लड़ाई लड़ेंगे । इसके लिए सभी युवा वर्ग के लोग एकजुट होकर काम करें और अपना हक मांगे तो निश्चित रूप से सरकार उन्हें उनका हक देने के लिए विवश हो जाएगी । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान युवाओं के लिए है और युवाओं को अपना अधिकार लेना चाहिए ।
117 वें दिन भारत पैदल यात्रा उड़ीसा के खुर्दा जिले में पहल में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम
इससे पूर्व 117 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा उड़ीसा के खुर्दा जिले में पहल इलाके में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां नखरा, कटक के राम प्रसाद दास ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और उनकी मांगों को समर्थन दिया । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।