MP sevni : सर्राहिर्री पंचायत में हेण्डपम्प का दूषित पानी पीने से 45 लोग बीमार

सीएमएचओ मैं स्वास्थ्य हमले के साथ किया गांव का निरीक्षण, उपचार में जुटी टीम
Yogesh suryawanshi
कुरई/सर्राहिर्री : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत सर्राहिर्री में हैण्ड पंप के दूषित पानी पीने से ग्राम में उल्टी दस्त की जानकरी लगने पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई के उप स्वास्थ्य केंद्र घाटकोहका के ग्राम सर्राहिर्री का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सरपंच रामकुमार मरावी एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर ग्राम के पानी पीने के जल स्त्रोतों का का निरीक्षण किया गया एवं पीएचई विभाग के द्वारा पानी का सैम्पल लिया और जाँच के लिए लैब भिजवाया गया है.
सीएमएचओ श्री ठाकुर ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है, लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम में ही उपचार किया जा रहा है. ग्रामवासियों को उल्टी दस्त से संबंधित आवश्यकक जीवनरक्षक दवाएं आशा एवं एएनएम के माध्यहम से उपलब्धि करा दी गई है. मुख्य चिकित्साक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार विकासखंड स्तनरीय टीम के द्वारा विगत 2 दिवस से ग्राम मे घर-घर जाकर उल्टी दस्त से संबंधित मरीजों की जानकारी एकत्रित कर प्राथमिक उपचार एवं आवश्ययक जीवन रक्षक दवाईंयां एवं ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रहे है, साथ ही लोगो को उल्टी दस्त से बचाव हेतु आवश्यक समझाईश दी जा रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज का निरीक्षण किया गया. चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए गए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी की जानकारी एवं रोकथाम के बारे में सूचना तंत्र सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गये हैं.
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक रायकवार, आरबीएसके टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, एमपीडब्यू, आशा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.