subhash nigam

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में राज्यसभा के चुनाव 2024 के लिए 14 नाम की घोषणा की है जिसमें बिहार से दो, छत्तीसगढ़ से एक, हरियाणा से एक ,कर्नाटक से एक , उत्तर प्रदेश से सात , उत्तराखंड से एक और पश्चिम बंगाल से एक के नाम घोषित किए गए हैं । सभी नामों की केन्द्रीय नेतृत्व ने पुष्टि कर दी है ।

भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से श्रीमती डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता और डॉक्टर भीम सिंह को राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए नामित किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भाडंगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य के नाम शामिल है।

अकेले उत्तर प्रदेश से सात लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है जिसमें आरपीएन सिंह, डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, श्रीमती साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉक्टर संगीता बलवंत और नवीन जैन के नाम शामिल है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *