पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में आध्यात्मिक पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

vijay shankar

पटना, 9 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या वैश्विक नगरी के रूप में विकसित हो रही है।‌ 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सनातनियों के बीच उत्साह का माहौल है।
श्री यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार आध्यात्मिक पर्यटन का विकास हो रहा है। सात समंदर पार से भी लोग भारत आकर आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति करते हैं। केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों का विकास कर देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रख रही है। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार में श्री राम की नगरी अयोध्या धाम नये अवतार में दिख रही है। रेल और हवाई यातायात से जोड़ सरकार ने अयोध्या पहुंचने का मार्ग सुगम कर दिया है।
श्री यादव ने कहा कि पिछले एक साल में अयोध्या से एक्सपोर्ट में 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सुखमय जीवन के लिए राम और रोटी दोनों जरूरी है और मोदी सरकार ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। देश में धर्म संस्कृति के उन्नयन के साथ- साथ मोदी सरकार बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध करा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *