जनसभा से ममता ने शुभेंदु और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा -भ्रष्टाचार मामले में शामिल लोग के बारे में जनता जानती है

बंगाल ब्यूरो

कोलकाता, 4 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल मेदिनीपुर के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने तमलुक के निमतौड़ी में जिला प्रशासनिक दफ्तर में सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले में कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों का फंड केंद्र सरकार ने रोक रखा है। ममता ने कहा कि राज्य में 59 लाख मनरेगा मजदूर हैं जिनके 100 दिनों की रोजगार का भुगतान नहीं किया गया था अब पश्चिम बंगाल सरकार ने इसका भुगतान किया है।

सभा में बिना नाम लिए शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा और कहा कि मेदिनीपुर में किसने भ्रष्टाचार किया है यह सब जानते हैं। किसने रुपये लेकर नौकरी लगाए हैं। यह भी पता है। दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भी ममता ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से कुछ लोग चुनाव के समय आते हैं लेकिन जरूरत पर भी नजर नहीं आते। नरेंद्र मोदी ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा था कि बंगाल को उनकी सरकार लगातार विकसित करने का प्रयास कर रही है। इस पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि कुछ लोग आकर कहते हैं कि बंगाल में जो कुछ भी है उन्होंने ही किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *