5 दिवसीय प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 का आज दूसरा दिन

vijay shankar

पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे 5 दिवसीय प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 का आज दूसरा दिन काफी भीड़भाड़ वाला दिन रहा। शनिवार छुट्टी का दिन होने के कारण विभिन्न स्टॉलों पर काफी संख्या में लोगों का पहुंचना तथा प्रदर्शनी में भाग ले रहे औद्योगिक इकाइयों से लोगों द्वारा उत्पाद के बारे में पूछे जा रहे प्रश्नों एवं मांगी जा रही जानकारियों से भाग ले रहे औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि काफी संतुष्ट एवं उत्साहित दिखे। प्रदर्शनी में आनेवाले लोगों द्वारा राज्य में विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करने वाली इकाइयों के उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त करते दिखे। इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल कंपनी तथा गेल इंडिया लिमिटेड गोल्ड प्रयोजक के रूप में भाग ले रहा है , के द्वारा स्थापित किए गये स्टॉल पर प्रदर्शनी देखने आये लोग काफी रूचि लेते नजर आये।

ज्ञात हो कि इस 5 दिवसीय प्रदर्शनी में इस वर्ष क्रेडाई का बिहार इकाई एक सहयोगी पार्टनर के रूप में भाग ले रहा है। क्रेडाई द्वारा एक अलग हैंगर स्थापित किया गया है जिसमें क्रेडाई के सदस्यों तथा उनके व्यवसाय क्षेत्र के गतिविधियों से संबंधित सेवा का प्रदर्शन किया गया है। इसमें ढेर सारे बिल्डर्स अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें लोगों की काफी रूचि दिखती नजर आयी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस आयोजन में प्लेटिनम स्पॉन्सर के रूप में सहयोग कर रहा है। एसबीआई ने भी इस प्रदर्शनी में स्टॉल लगा कर अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए उपलब्ध सेवा के सम्बन्ध में जानकारी दे रहा है, जिसमें भी लोगों की विशेष रूचि नजर आयी।

इस प्रदर्शनी में ऑटो सेक्टर के अनेक कंपनियों यथा बी-एम-डब्लू- स्कोडा, मारूति, सीएमसी के द्वारा भी अपने कुछ गाड़ियों का प्रदर्शन किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज औद्योगिक प्रदर्शनी को Information Technology Day के रूप में घोषित किया गया था। सूचना प्रावैधिकी दिवस को समर्पित आज के दिन प्रदर्शनी प्रांगण में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें IT Policy 2024 – New opportunity, Emerging Technology – Future Face of IT Sector, Challenges – Cyber Crime and Cyber Securities, Prospects of Startup in IT Sector विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सूचना प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव अरबिन्द कुमार चौधरी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया तथा सरकार की नई सूचना प्रावैधिकी नीति 2024 पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में आईटी उद्योग के विकास के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों तथा निर्माणाधिन आईटी टावर निर्माण में प्रगति पर जानकारी दी तथा भविष्य में इस दिशा में विभाग की योजनाओं के बारे में भी संक्षिप्त रूप में बताया। उन्होंने बिहार के युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि बिहार की आईटी नीति अन्य राज्यों की नीतियों से बेहतर है , अतः बिहार में आईटी उद्योग लगाने तथा उन्हें विकसित करने के लिए निवेश करें तथा राज्य में रोजगार सृजन में सहायक बने।

Emerging Technology – Future Face of IT Sector विषय पर C-DAC वैज्ञानिक श्री साकेत झा ने वर्तमान में उपयोग में लायी जा रही आईटी तकनीक तथा भविष्य में उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक पर विस्तृत जानकारी दिया तथा उन तकनीक के उपयोग से मिलने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस आधारित आईटी तकनीक का होने वाला है।
Cyber Crime and Cyber Securities – Challenges विषय पर एनआईसी के वैज्ञानिक विकास दिक्षित ने हो रहे साइवर क्राइम के बारे में बताया तथा उससे बचने के लिए पूर्व से ली जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस गति से डिजिटालाईजेशन हुआ है उस स्तर पर साइबर क्राइम को रोकने के लिए सेंसटाइजेशन नहीं हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में साइवर क्राइम को रोकने के लिए आवश्यक स्तर की आधारभूत संरचना विकसित कर ली जायेगी।

25 फरवरी 2024 का कार्यक्रम

कल दिनांक 25 फरवरी 2024 को पूर्व से ही इस आयोजन में पर्यटन दिवस के रूप में घोषित किया गया है। पर्यटन दिवस को रेखांकित करते हुए कल एक सेमिनार का आयोजन अपराह्न 12-00 से 2-00 बजे तक प्रदर्शनी परिसर के सभागार में किया जायेगा। जिसका विषय राज्य में पर्यटन का विकास संभावनाएं एवं चुनौतियाँ है। इस सेमिनार में राज्य सरकार के पर्यटन विभाग तथा केन्द्र सरकार पर्यटन विभाग के साथ साथ भारत सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्य तथा भविष्य की कार्यक्रमों के बारे में चर्चा होगी।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से अमरेश कुमार लोक गायन प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही बिहार कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा बॉली वुड नाइट की प्रस्तुति होगी जिसमें आधुनिक फिल्मी गानों पर विभिन्न तरह के प्रदर्शन किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *