बीआईए के एक्सपो 24 का समापन कल, छुट्टी के कारण मेले में भीड़

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । सरकारी कार्यालयों में आज एक बार पुनः छूट्टी का दिन होने के कारण एक्सपो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा विभिन्न स्टॉलों पर उनके द्वारा लगाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी लेते नजर आये। बहुत से नवजवान जो रोजगार के रूप में अपना उद्यम लगाने पर चिन्तन कर रहे हैं] वे इस प्रदर्शनी में कुटिर एवं लघु क्षेत्र के उत्पादों पर विशेष रूचि लेते नजर आये। उनके उत्पाद को जानने समझने] उसके लिए कच्चा माल क्या है] कहां से प्राप्त होता है, उत्पाद के कौन उपभोक्ता हैं, बाजार कितना बड़ा है जैसे प्रश्नों का उत्तर तलाशते नजर आये। दूसरी ओर अपने परिवार के साथ एक्सपो में आये दर्शकों ने महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शीत किए गये उत्पादों की जमकर खरीददारी की। स्टॉल धारक भी लोगों के उत्साहपूर्वक खरीददारी से काफी संतुष्ट नजर आये।
आज का दिन उद्योग दिवस के रूप में चिन्हित था तथा राज्य में औद्योगिकरण की संभावनाऐं एवं चुनौति पर एक गोष्ठि रखी गयी थी] जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों सहित इस प्रदर्शनी में भाग लेने पधारे विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने अपने विचारों को रखा। सबों का एक मत था कि राज्य के स्थायी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा रोजगार के नये अवसर सृजित करने का एक मात्र उपाय औद्योगिकरण है। यदि हमें अपने संसाधनों का समुचित उपयोग करना है] रोजगार के नये अवसर सृजित करने हैं] राज्य को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाना है तो हमें औद्योगिकरण के लिए हर संभव प्रयास करना ही होगा। वक्ताओं ने औद्योगिकरण प्रक्रिया में आने वाली संभावित चुनौतियों तथा उसका व्यवहारिक हल क्या हो सकता है इसपर भी गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई।

आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम जो इस कार्यक्रम को सिल्भर प्रायोजक के रूप में सहयोग कर रहा है, की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा विभिन्न संस्थानों – औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत अच्छादित है उनको कौन कौन सी सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रही है] इस पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया एवं जागरूक किया गया। साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा यह अपील भी की गयी कि जो भी कर्मचारी या मजदूर किसी भी तरह के संस्था / संगठन / प्रतिष्ठान में कार्यरत हों, अपना बीमा अवश्य करायें।

अग्निशमन विभाग की ओर से भी आज प्रदर्शनी परिसर में विभिन्न प्रकार के आग लगने के कारणों तथा उससे कैसे बचा जाय, आग लगने पर कौन सी सावधानी वरती जाय, आग पर कैसे काबु पाया जाय जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चलचित्र के माध्यम से बहुत ही सरल भाग भाषा में लोगों को बताया गया।
आज आम लोगों के साथ खास लोगों में दीघा विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्संजीव चौरसिया ने प्रदर्शनी परिसर का भ्रमण किया। विभिन्न स्टॉलों पर जा कर प्रदर्शीत की जा रही उत्पादों तथा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जाना-समझा।
संध्या के समय प्रत्येक दिन की भांति लोगों के मनोरंजन के लिए एक बार पुनः कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जय प्रकाश पाठक एवं उनके दल के द्वारा ओडसी नृत्य की, मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। ओडसी नृत्य की प्रस्तुति में लोगों की जम कर प्रशंसा एवं तालियाँ बटोरी।

दिनांक 27 फरवरी 2024 का कार्यक्रम

कल दिनांक 27 फरवरी 2024 को पूर्व से ही इस आयोजन में अरबरन एवं हाउसिंग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। अरबन एवं हाउसिंग दिवस को रेखांकित करते हुए कल एक सेमिनार का आयोजन अपराह्न 12-00 से 2-00 बजे तक प्रदर्शनी परिसर के सभागार में किया जायेगा। जिसका विषय शहरीकरण एवं विकास है।

कल दिनांक 27-2-2024 को अपराह्न 2-00 बजे डा0 प्रेम कुमार, माननीय मंत्री – पर्यटन तथा पर्यावरण] वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग] बिहार सरकार का एक्सपो परिसर में आगमन तथा भ्रमण।

संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अपराह्न 3-00 बजे से 4-00 बजे तक । जादूगर पी- के- सिंह द्वारा मैजिक शो प्रस्तुति।
कल दिनांक 27-2-2024 को संध्या 5-00 बजे समापन समारोह का आयोजन निर्धारित है। उप-मुख्यमंत्री बिहार, विजय कुमार सिन्हा का समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारना निर्धारित है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *