Bihar : आई ग्लैम मिस्टर बिहार के ब्रांड एंबेसडर बने सलभ परासर, जिले का नाम हुआ रौशन पो

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में पहली बार शिरकत करने वाले क्षेत्र के निमेज गांव निवासी दिनेश ओझा एवं श्रीमती सीमा ओझा के पुत्र सलभ परासर ऊर्फ ईशु को आई ग्लैम मिस्टर बिहार 2023 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सलभ ने अपने प्रतिभा के बल पर 30 प्रतिभागियों के बीच पटना में आयोजित आई ग्लैम मिस्टर बिहार 2023 के ब्रांड एंबेसडर बनाएं जाने पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है । जहां सलभ ने चार अवार्ड अपने नाम किए हैं। सलभ बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र है और अभी एग्रीकल्चर की तैयारी कर रहे है । इनके पिता दिनेश ओझा जिले के वरिष्ट पत्रकार और माता श्रीमती सीमा ओझा सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य है ।
बातचीत में सलभ ने बताया कि मुझे बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत रही। इसी को लेकर हमने एग्रीकल्चर फील्ड का चुनाव किया। इसके साथ ही मुझे मॉडलिंग का शौक बचपन से ही है जिसके लिए मेरे माता पिता का काफी सहयोग रहा। साथ ही स्पेशल थैंक्स बड़ी बहन निशा गुप्ता 2022 मिस फेस ऑफ़ बिहार जिन्होंने आई ग्लैम में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित किया। परासर ने बताया कि मिस्टर बिहार के जूरी में मिस्टर इंडिया और इंटरनेशनल मॉडल अंकित शर्मा, पूर्व मिस्टर बिहार आर्यमन राज, फिल्म मेकर जीत चक्रवर्ती, डिजायनर सुभोजित मित्रा, सागर झा, सौरभ सिंह, आई ग्लैम की डायरेक्टर देवयानी मित्रा, पूर्व मिस फेस ऑफ़ बिहार निशा गुप्ता सहित फिल्म डायरेक्टर और कई ब्रांडेड कपड़ो के मैनेजिंग डायरेक्टर मौजूद रहे।
स्पेशल थैंक्स बड़ी बहन निशा गुप्ता 2022 मिस फेस ऑफ़ बिहार जिन्होंने आई ग्लैम में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित किया।
पटना में विगत 1अक्टूबर को आयोजित मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में टॉप मॉडल,मिस्टर इंटेलिजेंट,साइनिंग स्टार और आई ग्लैम डाबर गुलावरी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए निमेज गांव निवासी सलभ पाराशर को रांची उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ एस एन पाठक ने अपने आवास पर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।सलभ के पिता पत्रकार और माता कन्या मध्य विद्यालय निमेज में प्रधानाध्यापक है।सलभ की पढ़ाई गांव पर ही हुई है। अपनी बड़ी सोच और कुछ बड़ा और अलग करने की ख्वाइस और मेहनत से यह मुकाम हासिल किए।न्यायाधीश महोदय ने कहा कि एक ग्रामीण क्षेत्र का नौजवान शहरी छेत्र के इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का पचरम फहरा दिया ये बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि आगे मिस्टर इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिला और अपने बिहार का नाम रौशन करो।
वही श्री राम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में असम के लखीमपुर जिला के एसपी आनंद मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
आई ग्लैम मिस्टर बिहार 2023 के बिहार के टॉप मॉडल और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर सलभ को बनाए जाने पर बधाईओ का ताता लगा है । वही अनेकों गणमान्य लोगो ने उन्हें सम्मानित किया है।
गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभूनाथ पांडेय एवं उनके पिताजी पूर्व हेड टीटी सिद्ध नाथ पांडेय द्वारा बाबा बरमेश्वर नाथ का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र और आशीर्वाद के रूप में नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही श्री राम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में असम के लखीमपुर जिला के एसपी आनंद मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय,प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरेंद्र तिवारी, मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा भी सम्मानित किया गया।