मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे०पी० गंगा पथ फेज-2 शुरू और लोहिया पथ फेज-2 का किया लोकार्पण

vijay shankar
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जे०पी० गंगा पथ फेज-2 के तहत पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक पथांश का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के मॉडल का अवलोकन कर परियोजना की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बने मंच पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी जे०पी० गंगा पथ परियोजना पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी। अब दीघा से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस पथ के चालू हो जाने से पटना सिटी जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। अशोक राजपथ पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी। जे०पी० गंगा पथ से मरीजों को पी०एम०सी०एच० पहुंचने में भी सहूलियत होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के तीसरे फेज में गायघाट से दीदारगंज तक शेष 8 किलोमीटर पथांश के कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने 11 अक्टूबर 2013 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर दीघा से दीदारगंज तक 3,831 करोड़ रूपये की लागत से 20.5 किलोमीटर लंबी जे०पी० गंगा पथ परियोजना के कार्य का शुभारंभ किया था। इस परियोजना के प्रथम फेज के तहत दीघा से पी०एम०सी०एच० तक निर्मित पथांश का मुख्यमंत्री ने 24 जून 2022 को लोकार्पण किया था।
लोकार्पण के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में जयप्रकाश नारायण जी के जन्म दिवस के अवसर पर हमने जे०पी० गंगा पथ की शुरुआत की थी। पिछले वर्ष एक तिहाई काम हो चुका था। हम इस काम को बराबर देखने आते रहते हैं ताकि यह काम तेजी से पूर्ण हो जाए। आज गायघाट तक बनकर तैयार हो गया है और अब इसके आगे भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। शाम में जे०पी० गंगा पथ को देखने स्त्री-पुरुष, बच्चे-बच्चियां सहित बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मुझे यह जानकर बेहद खुशी होती है। इसका और ज्यादा विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के सभी कार्य करा रही है। सड़क, स्कूल और भवन को लेकर काफी काम राज्य सरकार ने किया है। नये-नये इंस्टीट्यूट्स बनाए जा रहे हैं। यहां पर बहाली भी बड़ी संख्या में हो रही है। विकास के सारे काम हो रहे हैं और यह सब बिहार सरकार अपने स्तर पर कर रही है, केंद्र से कोई मदद नहीं ली जाती है। पत्रकारों द्वारा दरभंगा एम्स से संबंधित पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में पटना में एम्स बनना तय हुआ और वहां पर उसका निर्माण हुआ। वर्ष 2015 में जब दूसरे एम्स के बनने की बात आई तो हमने उनलोगों से कहा कि एक एम्स तो पटना में बना ही हुआ है, यह उनलोगों को पता नहीं था। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पटना में पी०एम०सी०एच० और दूसरा दरभंगा में डी०एम०सी०एच० बना। हमने उनलोगों को कहा कि पटना में एम्स बन गया है और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हम विस्तार करने वाले हैं। इस देश में उतना बड़ा कोई अस्पताल नहीं है, 5000 से भी ज्यादा मरीजों के लिए वहां बेड बनाए जा रहे हैं। हमने उनलोगों से आग्रह किया कि अगर बिहार में दूसरा एम्स बनाना चाहते हैं तो दरंभगा का जो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल है वहीं पर बना दीजिए। पहले इसको स्वीकार कर लिया गया और अब कहा जा रहा है कि वहां पर नहीं बनाएंगे, अलग कहीं पर बनाएंगे। समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा के डी०एम० ने एम्स निर्माण को लेकर शोभन बाईपास की जमीन दिखाई थी। वह जमीन काफी अच्छी है। वहां पर फोर लेन सड़क निर्माण करने का हमने निर्देश दिया है। वहां पर एम्स बनने से दरभंगा का काफी विस्तार होता। सभी जगहों से वहां पहुंचना आसान है। पता नहीं क्यों वे लोग वहां पर एम्स का निर्माण नहीं कराना चाहते हैं। मेरी इच्छा है कि वहीं पर एम्स बने एम्स निर्माण को लेकर राज्य सरकार जमीन और रास्ता बनाकर देगी। दरभंगा में एम्स बने, यह हमारी इच्छा है। कुछ लोग इधर-उधर की बातें बोलते रहते हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। दरभंगा में एम्स के लिए हमलोगों ने काफी अच्छी जगह उपलब्ध करायी है। जिन पत्रकारों की इच्छा है वे एक बार मेरे साथ जाकर उस जगह को देख लें। वहां पर आने-जाने के लिए रास्ता को लेकर भी हमने अपना सुझाव दिया है। वहां पर जाने के लिए हमने फोर लेन सड़क तय कर दिया है। वहां एम्स बनने से काफी अच्छा होगा। एम्स बनने से दरभंगा का और विस्तार होगा। एयरपोर्ट से भी वहां जाने में सुविधा होगी। डी०एम०सी०एच० का भी हम लोग विस्तार करने जा रहे हैं। पी०एम०सी०एच० के विस्तार का काम चल रहा है। डी०एम०सी०एच० को भी 2500 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। बिहार में कई मेडिकल कॉलेज हमलोगों ने बनवाया है। पहले बिहार में 6 ही मेडिकल कॉलेज थे। अब बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
दरभंगा में एम्स के निर्माण हो जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग जाकर वहां देख लीजिए कि वहां पर एम्स बन गया है? अगर वहां पर एम्स बन जाता तो हमलोग अभिनंदन नहीं करते? पटना मेडिकल कॉलेज का हमलोग विस्तार करा रहे हैं। देश में उतना बड़ा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कही नहीं है। बिहार में बाढ़ के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर सरकार की पूरी नजर है। एक-एक चीज की जानकारी हम ले रहे हैं। वर्षापात को लेकर कई बार हमने समीक्षा बैठक की है। हाल के दिनों में कई जिलों में काफी अच्छा वर्षापात हुआ है। कुछ जिलों में कम वर्षापात हुआ है। हमलोग सभी की मदद करेंगे।
उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्ष के अधिक से अधिक दलों को एकजुट करें। इसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं। चुनाव के समय और दल हमलोगों के साथ जुड़ेंगे। अभी उनलोगों से डरकर कुछ लोग हमलोगों के साथ नहीं जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में विपक्षी दलों की संख्या और बढ़ेगी। कुछ लोग आज इतिहास बदलना चाहते हैं। हमलोग चाहते हैं कि इस देश का इतिहास कायम रहे। जाति आधारित गणना को लेकर यू०पी० के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के बयान के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना का काम लगभग पूरा होने वाला है। यहां पर जाति आधारित गणना का काम अभी चल रहा है। कई राज्यों से जाति आधारित गणना की मांग हो रही है। मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग उस बैठक में शामिल होंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र फेज-2 का किया लोकार्पण
पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-2 का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी लोहिया पथ चक्र पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी। इस पथ के शुरू हो जाने से राजधानीवासियों का आवागमन और आसान होगा। उन्हें जाम से निजात मिलेगी। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। काम में तेजी लायें ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो सके।
लोहिया पथ चक्र के लोकार्पण करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने दो साल पहले कराई थी। देश में पहली बार इस तरह की सड़क बनाने का काम किया गया है। कुछ समय पहले लोहिया पथ चक्र का थोड़ा सा हिस्सा बना और अब दूसरा हिस्सा बनकर तैयार है। जब यह लोहिया पथ चक्र पूरी तरहसे बनकर तैयार हो जाएगा तो लोग नेहरू पथ के दोनों ओर से आवागमन आसानी सकेंगे।
हमने इसका नामकरण लोहिया पथ चक्र किया है। हम बराबर इसके निर्माण कार्य की प्रगति को देखते रहे हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।