National : मध्यप्रदेश के बाणसागर और उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय से बिहार को पानी देने की मांग

National : मध्यप्रदेश के बाणसागर और उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय से बिहार को पानी देने की मांग

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद राम कृपाल यादव ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर किया अनुरोध 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

नयी दिल्ली/पटना  : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिल कर मध्यप्रदेश के बाणसागर और उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय से बिहार को मांग के अनुसार पर्याप्त पानी की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

सांसद ने कहा की धान का कटोरा कहे जाने वाले मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र सहित पूरे शाहबाद के पटना, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और अरवल सहित कई इलाकों के सोन नहर प्रणाली में सिंचाई के लिए प्रयाप्त पानी का समान वितरण नहीं हो पा रहा है। प्रशासन के अकर्मण्यता के कारण अपर स्ट्रीम में ज्यादा पानी उपयोग कर लिया जा रहा है। जिसके कारण लोअर स्ट्रीम महावलीपुर के बाद किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। रोपनी का समय निकलता जा रहा है। किसान परेशान हैं। अन्य छोटी छोटी बरसाती नदियों में भी पर्याप्त पानी नहीं है। आहर, पइन में भी पानी की कमी है।

वर्षापात में कमी के कारण कई जगह भूगर्भ जल का लेयर कम हो गया है। जिसके कारण बिजली रहते हुए भी पानी का लेयर भाग जाने के कारण मोटरपंप से भी भूगर्भ जल का शोधन नहीं हो पा रहा है।
जलवायु परिवर्तन के असर का बुरा परिणाम आज पूरा बिहार भुगत रहा है। इस वर्ष 01 जून से 02 अगस्त तक बिहार में अपेक्षित 522.2 मिली मीटर वर्षापात की तुलना में मात्र 285.5 मिली मीटर वर्षापात हुई है। जोकि लक्ष्य से 45 प्रतिशत कम है। वहीं पटना जिला में अपेक्षित 460.2 मिली मीटर वर्षापात की तुलना में मात्र 221.2 मिली मीटर वर्षापात हुई है। जोकि लक्ष्य से 52 प्रतिशत कम है। जिसके कारण पटना जिला में अपेक्षित लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 34.88 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है।
सांसद ने कहा ,  पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक राजकीय नलकूप विद्युत और अन्य यांत्रिक दोष से बंद पड़े हैं। बिहार सरकार सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठक कर खानापूर्ति कर रही है। किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
सांसद ने केन्द्र सरकार से मांग किया की सोन नहर प्रणाली में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। वहीं बिहार सरकार से मांग किया की बंद पड़े राजकीय नलकूपों को तुरंत चालू किया जाय। सोन नहर प्रणाली के लोअर स्ट्रीम में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिन रात पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाय।

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *