नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना 23 मार्च; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बावजूद घटक दलों के बीच जबरदस्त सिरफुटव्वल जारी है। यही वजह है कि सीट शेयरिंग के लिए दिल्ली में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को कई घटक दलों ने अघोषित रूप से वहिष्कार किया था।एक दल दूसरे के पैर खींचने में लगे हुए हैं। जनता दल यू द्वारा आज उपेन्द्र कुशवाहा जी की पार्टी रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा जी को हीं तोड़कर अपनी पार्टी में मिला लिया गया। रमेश कुशवाहा जी की पत्नी विजयलक्ष्मी जी ने भी जदयू की सदस्यता ले ली हैं। एनडीए खेमे में अन्दर और बाहर जबरदस्त बेचैनी है। अनेक सीटों पर इन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहा है इसीलिए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा कर देने के बाद भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर घटक दलों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातें हो रही है जो अब अन्तिम दौर में है ।अधिकांश सीटों पर सहमति बन गई है। कुछ बची हुई सीटें हैं जिनपर बहुत जल्द हीं सहमति बनने की स्थिति बन चुकी है। चुंकि गठबंधन में शामिल सभी दलों का लक्ष्य मात्र चुनाव लड़ना हीं नहीं है बल्कि हम सभी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि बिहार के चालीस में चालीस सीटें इंडिया गठबंधन के झोली में आए और एनडीए को जीरो पर आउट करें। उम्मीदवार भले हीं अपने अपने दल के चुनाव चिन्ह पर नामांकन करेंगे पर चालीसों सीटों पर चुनाव महागठबंधन हीं लड़ेगी। इसलिए महागठबंधन के अन्दर सीट शेयरिंग कोई समस्या है हीं नहीं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पुरे बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है। सभी जाति, धर्म और वर्गों का समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है। बिहार की जनता पिछले सत्रह महिने की तेजस्वी के उपमुख्यमंत्रीत्व काल की उपलब्धियों की तुलना में डबल इंजन सरकार से पिछले दस वर्षों का और बिहार की एनडीए सरकार से पिछले सत्रह वर्षों का हिसाब खोज रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *