पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी निर्देश

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले यूपी-बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया । आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाकर बड़ा एक्शन लिया है । इसके अतिरिक्त मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी निर्देश दिया है । इसके अतिरिक्त तीन साल से जमे अधिकारी भी हटाये जायेंगे और इसके लिए राज्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

उल्लेखनीय है कि देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है । साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया है । देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे । वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ ही 4 जून को आएंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *