राजधानी एक्सप्रेस से राहत खाद्य सामग्री की पहली खेप भेजी गई,

दिल्ली में प्रशासन के अधिकारी की देख रेख में होगा वितरण

Vijay shankar

पटना । भामाशाह फाउंडेशन के बिहार प्रमुख समाजसेवी विजय कुमार ने दिल्ली के बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजने की शुरुआत आज शनिवार से की है । खाद्य सामग्री प्रतिदिन 2 से 3000 लोगों के लिए छोटे छोटे पैकेट में भेजी जाएगी । राहत सामग्री को आज राजेंद्र नगर नई दिल्ली- राजधानी एक्सप्रेस से  रवाना कर दी गई है । राहत सामग्रियों के साथ समाजसेवी विजय कुमार ने अपने एक व्यक्ति को भी तैनात किया है जो दिल्ली प्रशासन को खाद्य सामग्री सुपुर्द कर देंगे । बिना किसी दुराभाव के बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री बाटी जा सके।

यह जानकारी देते हुए भामाशाह फाउंडेशन के बिहार प्रमुख समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि राहत सामग्रियों के भेजने का जो सिलसिला शनिवार से शुरू किया गया है । यह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए किया गया है। इससे पहले भी भामा शाह फाउंडेशन की ओर से बिहार के बाढ़ पीड़ितों के बीच और  कोरोना काल में भी बीमार होने वाले रोगियों और मरीजों के बीच भोजन के पैकेट और राहत सामग्री  हर मौके पर बाटी जाती रही है।

उन्होंने बताया कि जो राहत सामग्री बिहार से भेजी जा रही है उसमें 4 तरह के खाद्य सामग्री के पैकेट डाले गए हैं । एक पैकेट में सत्तू भरी लिट्टी, उसके साथ छोले और हरी मिर्च भेजे गए हैं। जबकि सूखे खाद्य पदार्थों में सत्तू प्याज, नमक के पैकेट, दूसरा पैकेट फ्राई चूड़ा, मखाना और फ्राई मूंगफली का दाना का है जबकि एक पैकेट में भुना हुआ चना, भुना हुआ चावल और दालमोट डालकर पैकेट बनाया गया है।इन खाद्य सामग्रियों को कई दिनों तक खाया और सुरक्षित रखा जा सकेगा।

समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि दिल्ली में सामग्रियों को बाढ़ राहत के लिए बनाए गए पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनिल बंका और राहत कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाले एसडीएम राजेंद्र कुमार सुचारू ढंग से वितरण कराएंगे ।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राहत शिविर तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य दिल्ली प्रशासन के इन्हीं अधिकारियों के जिम्मे है और इन दोनों अधिकारियों का भरपूर सहयोग इस कार्य में मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *