Ghaziabad : 26 पार्षदों की पार्षदी जाने का संकट गहराया, हारे उम्मीदवारों ने लगाये कई आरोप

नेशनल ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के 26 पार्षदों पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान गलत सूचना के आधार पर नामांकन किया था। इन वार्डों के हारे हुए उम्मीदवारों ने जीते हुए पार्षदों के निर्वाचन में गड़बड़ियों के आरोप लगाकर न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जिससे 26 पार्षदों की पार्षदी पर संकट गहराने लगा है। इन सभी की पार्षदी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने पहले हुए नगर निगम चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय पार्षदों ने कई तथ्यों को छिपाया, अधूरी जानकारी दी या फिर गलत दस्तावेज प्रस्तुत किया। इन वार्डों से हारे हुए उम्मीदवारों ने यह आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि गलत जानकारी देकर जो पार्षद जीते हैं, उनकी पार्षदी खत्म होनी चाहिए। ऐसे में न्यायालय ने अगर दोषी पाता है तो 26 पार्षदों को अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के वार्ड 10, 17, 20, 21, 26, 29, 34, 35, 36, 41, 59, 60, 63, 64, 66, 72, 73, 74, 75, 82, 83, 86, 87, 89, 93 और 96 के पार्षदों ने चुनाव के समय जो नामांकन किया था, उसमें कई तरह की झूठी जानकारी दी है। जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति आदि की जानकारी छिपाई गई है। कायदे से इसकी जांच नामांकन के दौरान होनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की गई। अब प्रशासन के स्तर पर इस मामले में न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे।