झारखण्ड के विधायको को टूट से बचने लिए सभी को चार्टर्ड प्लेन से हैदरबाद भेज दिया गया

रांची की अदालत ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा हेमंत सोरेन को

झारखण्ड ब्यूरो

रांची : चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और इनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ ली है । झारखण्ड के विधायको को टूट से बचने लिए सभी को चार्टर्ड प्लेन से हैदरबाद भेज दिया गया है जिन्हें अब बहुमत साबित करने वाले दिन वापस रांची बुलाया जायेगा । वहां उन्हें एक रिजार्ट में ठहरा दिया गया है  ।

इधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची की एक अदालत ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है । केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी मगर कोर्ट ने मना करते हुए मात्र 5 दिन की रिमांड कि अनुमति दी ।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था । सोरेन ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे थे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया । मगर इससे पूर्व पार्टी की बैठक में चम्पई सोरेन को नेता चुन लिया गया जिसके बाद आज शुक्रवार को उन्हें राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी ।

हालाँकि नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा कल ही पेश किया था और विधायको की सूची भी सौंपी थी मगर राज्यपाल ने इसके लिए अनुमति नहीं दी । शुक्रवार, 2 फरवरी को उन्हें राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी जिसमें उनके साथ डॉ अन्य मंत्रियों ने शपथ ली । सोरेन को यहां राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई । उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली ।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी । मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी और कहा कि इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी ले ली गयी है । राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण पांच फरवरी को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *