आग लगने की सूचना पर कूदे थे लोग, मची अफरातफरी, जेएजी की तीन सदस्यीय जाँच कमेटी बनाई गई

झारखण्ड ब्यूरो

जामतारा : झारखंड के जामतारा में ट्रेन हादसा हो गया जिसमें ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । दोनों शवों की पहचान कर ली गयी है । दोनों शवों को जामताड़ा आरपीएफ की टीम एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा ले गयी है जबकि घायलों को ट्रेन से ही आसनसोल भेजा गया गया है अथवा स्थानीय अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है । रेलवे के अधिकारीयों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है । ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज हो रहा है । घटना से भगदड़ का माहौल हो गया । रात में अँधेरा होने के कारण जानकारी मिलते ही लोग खेतों में दौड़ने लगे और अपने स्तर से बचाव में लग गए ।

जानकारी के मुताबिक भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच दी। आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। लोग ट्रेन से उतर गए और इधर उधर हो गयी । इसी बीच दूसरी पटरी पर मेमू ट्रेन आ गयी जिसे लोगों ने नहीं देखा और ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों के जान चली गयी ।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि विद्यासागर कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 ईआर के आसनसोल डिवीजन में सात बजे रुकी थी । दो लोग ट्रैक पर चल रहे थे जो अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए । मरने वाले यात्री नहीं थे बल्कि वे ट्रैक पर चल रहे थे । मामले की जांच के लिए जेएजी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है । अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री कूद गए । इस दौरान उनके ऊपर से झाझा-आसनसोल ट्रेन गुजर गई । दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं ।

डीआरएम आसनसोल के अनुसार डाउन लाइन पर अंग एक्सप्रेस आ रही थी जिसके आसपास धूल उड़ी और उसके साथ ही चेन पुलिंग हो गई । कुछ यात्री नीचे उतर गए । थोड़ी देर बाद अप में ईएमयू ट्रेन आ गई और पहली ट्रेन से पांच सौ मीटर आगे हादसा हुआ ।

जानकारी के अनुसार अंग एक्सप्रेस में कलझारिया गांव के पास आग लगने की अफवाह फैली, तो सिकंदर नामक यात्री बोगी से कूदकर अप लाइन में खड़ा हो गया था। इसी दौरान मेमू ट्रेन के गुजरने से सिकंदर की मौत हो गई। चार दिन पहले उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। सिकंदर को साथ लेकर जा रहे लीलो यादव एवं रंजीत ने बताया कि अंग एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में वे लोग बैठे हुए थे। ट्रेन से धुआं निकलने के बाद तीनों व्यक्ति ट्रेन से नीचे उतरे थे। फिर ठीक होने के बाद तीनों ट्रेन में सवार हुए। कुछ दूर चलते ही ट्रेन के पहिये से काफी धुआं निकलने लगा। इसे देखते ही लोग ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान सिकंदर ट्रेन से नीचे कूद गया और पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा, “कालाझारिया रेलवे फाटक के पास पैसेंजर गाड़ी रुकी थी । पैसेंजर कुछ उतरे और उसी बीच मेमू ट्रेन जा रही थी जिसकी चपेट में आने से कुछ लोगों के कटने की सूचना मिली । प्रशासन के साथ सर्च अभियान चलाया गया । अभी तक दो शव बरामद हुए हैं । रेलवे से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की अपील की गयी है । मेडिकल ऑफिसर को रखा गया है ताकि अगर कोई घायल इलाज के लिए आए तो उनकी सूचना परिवार वालों को दी जाए.।

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के पास कसियाटार हॉल्ट के पास एक रेल हादसे में लगभग तीन लोगों की जान गई है और कई लोग लापता हैं , ऐसी सूचना मुझे मिल रही है । बहुत बड़ी घटना है । लोग हमारे सदमे में हैं । जिला प्रसाशन और रेल प्रशासन से बात कर मदद करने को कहा है और घटना कैसे हुई इसकी जांच करने को भी कहा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *