MP sevni : बरघाट बिधान सभा से भाजपा प्रत्याशी बने कमल मर्सकोले

योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/बरघाट,बरघाट बिधान सभा से भाजपा प्रत्याशी कमल मर्सकोले का आज पहली सूची में नाम आने के साथ ही समूचे बरघाट व कुरई क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर एवं कार्यकर्ताओ ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
साथ ही सिवनी भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कमल मर्सकोले का मुंह मीठा कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।