मध्य प्रदेश ब्यूरो

भोपाल : मध्यप्रदेश भोज खुला विश्वविद्यालय , भोपाल को यूजीसी और डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो, दोनों ने डीलिस्ट कर दिया है। मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी भोपाल के पास किसी भी प्रकार की कोई मान्यता नहीं है। इसके कारण विश्वविद्यालय का वर्तमान सत्र जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है। वर्तमान सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है । मध्य प्रदेश में भोज विवि ही एकमात्र विवि है, जिसके वर्तमान सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। यूजीसी ने मुक्त विश्वविद्यालयों को एक सत्र में दो बार प्रवेश की व्यवस्था की हुई है। जुलाई और जनवरी में प्रवेश दिए जाते हैं। जुलाई में प्रवेश नहीं हुए इसलिए अब एक मौका और है कि जनवरी में प्रवेश लिए जा सकते हैं अगर फिर से मान्यता मिल जाये तब ।

पिछले पांच वर्षों से यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट द्वारा नैक का एक्रेडेशन कराने के लिए यूजीसी को एफिडेविड दिया जा रहा था। इस वर्ष नैक का निरीक्षण होने के बाद ‘ए’ ग्रेड मिल गया। इसके बाद कुलपति डॉ. संजय तिवारी भी विश्वविद्यालय के कोर्सों की मान्यता वापस नहीं ला सके हैं। इसके चलते प्रवेश शुरू नहीं हो सके हैं।

उल्लेखनीय है कि  पूर्व कुलपति जयंत सोनवलकर ने अपने समय में मान्यता बचाने के लिए नियुक्तियों और नैक की तैयारियों को पूर्ण कराया था। वे नैक से एक्रेडेशन ले पाते, इससे पहले ही उनका कार्यकाल पूरा हो गया। अब कुलपति डॉ संजय तिवारी को रिक्त पदों के विरुद्ध प्रोफेसरों की भर्ती अनिवार्य रूप से कराना होगा। वर्तमान में फर्स्ट ईयर के एडमिशन पर रोक लगी हुई है।
Madhya Pradesh Bhoj (open) University, Bhopal

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *