vijay shankar

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के कदमकुआ और चिरैयाटांड़ में विकसित भारत संकल्प के विकास रथ यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बड़ी संख्याओं में जन कल्याणकारी योजना से वंचित लाभार्थियो को विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभावंतित किया।
विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा आने वाले वर्ष 2047 में भारत को विकसित बनाने की एक बहुत बड़ी पहल है और नरेंद्र मोदी जी की यह सोच है की सरकार लोगो के द्वार पर रहनी चाहिए। इसी क्रम में पूरे देश और बिहार समेत पटना साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित है। इस आयोजन में भारत सरकार के विभिन्न संस्थाएं बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, स्वास्थ्य कर्मी, आधार कार्ड, उज्जवला, पोस्टल की लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि आदि, ने बहुत ही प्रभावी रूप से भाग लिया l श्री प्रसाद, उपर्युक्त योजनाओं के बड़ी संख्या में लाभार्थियों को संबंधित दस्तावेज और ऋण का चेक सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा की केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” नए भारत-विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मोदी सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता को भरपूर मिल रहा है। साथ ही इस अवसर पर सैंकड़ों जानता के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणादायी संबोधन सुना गया जहां उन्होंने भारत के विकास यात्रा और जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस के जीवन में आए सार्थक परिवर्तन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। देश के विभिन्न राज्यों के कई लाभार्थियों ने केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से उनके जीवन में आए सार्थक परिवर्तन के अनुभव को साझा किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *