Yogesh suryawanshi 23 मार्च शनिवार

सिवनी : नगर के सुनारी मोहल्ले में मुखवीर से मिली जानकारी के मुताविक चुनावी आचार संहिता के परिपेक्ष्य में कोतवाली पुलिस सिवनी द्वारा 28 लाख रूपये के सोने के आभूषण जप्त किये हैं।

लोकसभा चुनाव आचार संहिता दौरान पुलिस अधीक्षक व चुनाव आयोग द्वारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली सिवनी पुलिस के द्वारा सुभाष पुतला चौक सुनारी मोहल्ला पप्पू सोनी के घर के पास एक बाहरी व्यक्ति एक थैले में सोने चांदी के जेवरात अवैध रूप से रखे हुये है जो बेचने की फिराक में है सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के सुनारी मोहल्ला में सुभाष पुतला चौक के पास सुरेश गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता 58 वर्ष मथुरा उत्तर प्रदेश को एक थैला में सोने के जेवरात लिये पकड़ा जिससे जेवरातों के बिल पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसकी शुध्दता की जांच व नाप विशेषज्ञ से कराने पर कुल वजनी लगभग 515 ग्राम कीमती करीबन 28,13,218 रूपये पाया गया जो वैधानिक कार्यवाही की जाकर प्रकरण तैयार कर आयकर विभाग को भेजा जा रहा है।

कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी,देवेंद्र ऊइके, नितेश राजपूत,अमित रघुवंशी,इरफान, निशा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *