18 माह में पूरा करेंगे यात्रा, 7 माह मे 11 राज्यों की यात्रा भारत की यात्रा का अनुभव रहा कटु

मध्य प्रदेश ब्यूरो
अनूपपुर। पृथ्वी बचाओ संरक्षण एवं स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश लेकर साईकिल से भारत भ्रमण के लिए असम से 18 वर्षीय युवा अपनी यात्रा 1 अगस्त 2023 से शुरू करते हुए दक्षिण राज्यों से होते हुए सोमवार को छत्तीहसगढ़ से अमरकंटक पहुंचे, इस दौरान 7 माह मे 11 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। अमरकंटक के लोगों ने उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की। जो मंगलवार को अपनी अगली यात्रा के लिए आगे बढ़ गयें।
18 वर्षीय ब्राह्मण अनुपम दास ने बताया कि भारत भ्रमण का उद्देश्यत धरती बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, वृक्ष लगाने और अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए स्वस्थ रहने का संदेश हैं। अनुपम दास की यह यात्रा 18 माह की हैं। असम से निकल पर दक्षिण भारत की यात्रा का अनुभव बताते हुए कहा कि भारत यात्रा की यात्रा में अच्छा अनुभव नहीं रहा, जहां उनके सामान की चोरी हो गया। यात्रा के दौरान आने वाले खर्च जन सहयोग एवं परिजनों से मिलता है उनके परिवार में मां भाई एवं बहन हैं पिताजी अलग रहते हैं। दसवीं तक शिक्षा ग्रहण किया हैं। अब तक 11 राज्यों की यात्रा 7 माह मे कर चुके हैं। मंगलवार को अमरकंटक से निकल कर डिंडौरी, जबलपुर सहित मप्र के अन्यय शहरो से होते हुए उत्त।र प्रदेश, उत्त राखण्डय, बिहार के साथ भारत के अन्यक राज्योंय की यात्रा 18 माह में पूरी कर अपने राज्यह असम जायेंगे। अमरकंटक में लोगों का भरपूर सहयोग और स्नेह से अभीभूत अनुपम दास ने कहा कि यहां के सभी लोग नेक दिल अच्छे हैं। अमरकंटक में भ्रमण के दौरान धरती बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, वृक्ष लगाने और अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *