Yogesh suryawanshi 06 अप्रैल,शनिवार

सिवनी : कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शनिवार 06 अप्रैल को कुरई विकासखण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ ही साथ ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीधे मैदानी अमले से उनके ग्राम में पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपूर्ण योजनाओं एवं आंशिक आपूर्ति वाले ग्रामों में सुधार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अनुबंधकर्ता को निर्देशित किया है। समीक्षा के दौरान सामने आए लापरवाह अनुबंधकर्ता एक्वालाला राईट वॉटर्स, रॉयल इंजीनियरिंग, मेसर्स प्रगति इंजीकन्स को बाउंडओवर करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई को दिए। इसके साथ-साथ इन अनुबंधकर्ताओं के द्वारा तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर सभी को टर्निमेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा खेत-तालाब योजना के प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ सामुदायिक तालाबों के उन्नयन के लिए तालाबों को चिन्हांकित करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अरूण श्रीवास्तव सहित पीएचई एवं जल निगम का मैदानी अमला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *