मध्य प्रदेश ब्यूरो

पन्ना,मध्य प्रदेश । पन्ना जिले में एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस पटवारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक, अशोक प्रजापति पटवारी हल्का नंबर 27 ग्राम कुंवरपुर तहसील सिमरिया को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। आवेदक ग्राम कुंवरपुर निवासी जालिम सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि पटवारी ने आवदेक के पुत्र का नाम गरीबी रेखा सूची में जोड़ने के एवज में 5000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ग्राम कुंवरपुर के पुरानी आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पटवारी के अस्थाई कार्यालय में 5 हजार की रिश्वत ले रहा था। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *