कलेक्टर की फटकार के बाद आज बदली लीड

Yogesh suryawanshi 06 अप्रैल,शनिवार

 

सिवनी/कुरई : आदिवासी बहुल बिकास खंड जनपद पंचायत कुरई में लगभग एक माह से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है।भीषण गर्मी में कुरई मुख्यालय में ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी को तरस रहे हैं कुरई वासी वही आज जिला कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली जिसमे कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर दो बोर है जिसमे कुरई बस स्टैंड के पीछे का बोर पुर गया है। और दूसरा में एक माह लीड फाल्ट थी जो कि mpeb में शिकायत के बाद भी नही सुधारी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कुरई बिद्युत बितरण केंद्र के उपयंत्री किसी का फोन नही उठाते मीडिया के द्वारा भी उपयंत्री से बात करना चाहा पर फोन पर घंटी लगातार जाती रही पर फोन नही उठाया मुकेश कुम्हरे 9407055019,9425 806265

इनका कहना है कि-एक माह से लीड फाल्ट थी आज कलेक्टर से शिकायत के बाद सुधारी गई,कल रात में बोर हुआ है जिसमे कल से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी-ग्राम पंचायत सचिव निथलेश डहरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *