MP sivani : केवलारी अस्पताल में आई ड्राप खत्म,आई फ्लू का कहर पर दवा नहीं

MP sivani : केवलारी अस्पताल में आई ड्राप खत्म,आई फ्लू का कहर पर दवा नहीं

Yogesh suryawanshi

सिवनी/केवलारी : जिला में आई फ्लू आंखों में जलन, आंख आने वाली बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि बनी हुई है।केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रतिदिन लगभग 250 से 300 मरीज विभिन्न बीमारी से जुड़े यहां उपचार पाने पहुंच रहे हैं। वहीं आई फ्लू आंख आने वाली बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। वही केवलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से आंख की तकलीफ से उपचार पानी पहुंच रहे मरीजों को सरकारी दवाएं नहीं मिल रही हैं। आई ड्राप के नहीं मिलने से गरीब मरीजों को अस्पताल के बाहर की निजी दवाओं से आई ड्रॉप खरीदने मजबूर होना पड़ रहा है।

बड़ी संख्या में रोज आ रहे मरीज – जिलेभर में आंख में जलन, करकरहट दर्द आंख आने वाली बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में वृद्धि कई दिनों से देखी जा रही है। विकासखंड केवलारी व इसके अंतर्गत के कई गांव में आंख आने की बीमारी से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में रोज केवलारी के सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन मरीज को अस्पताल की पर्ची के पीछे आई ड्रॉप बाजार की दवा दुकान से खरीदने की बात कह कर पर्ची में दवा लिखी जा रही है।

जनप्रतिनिधि ने मूंदी आंखें – मरीजों को आई ड्रॉप अस्पताल से नहीं मिलने की जानकारी पिछले एक सप्ताह से कुछ जनप्रतिनिधियों को है लेकिन कोई इस और ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं।

कलेक्टर ने किया था निरीक्षण – केवलारी बिकास खंड के दौरे पर निकले कलेक्टर ने भी लगभग 10-12 दिन पहले अस्पताल का निरीक्षण किया था। यहां पदस्थ डॉक्टर ने भी बताया कि कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी पहुंचे थे, मरीजों से बात की थी। जहां मरीजों ने आई ड्रॉप नहीं मिलने की भी बात बताई थी जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिया था कि आई ड्रॉप व अन्य दवाओं की व्यवस्था शीघ्र की जाए। इसके बावजूद मरीजों के बेहतर उपचार के लिए यहां किसी ने कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण अभी तक केवलारी अस्पताल में आई ड्रॉप नहीं है।
इस मामले में dr, का कहना है कि आई फ्लू की बीमारी से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आई ड्रॉप 1 सप्ताह से नहीं है जिला मुख्यालय में इसकी सूचना दे दी गई।

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *