MP sevni : भारत माता की भव्य महाआरती एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

MP sevni : भारत माता की भव्य महाआरती एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

योगेश सूर्यवंशी

सिवनी, सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में छिंदवाड़ा चौक गणेश मन्दिर में शाम को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पावन अवसर पर भारत माता की भव्य महाआरती दीप प्रज्वलित कर किया गया। एवं विराट कवि सम्मेलन व सेनिको का सम्मान किया गया।पश्चात कवि सम्मेलन में विनोद सनोडिया अनजान अमरवाड़ा,नरेंद्र नाथ,संजय समर्पित अशांत बरघाट,महेंद्र प्रताप सिंह निकुंज,विजय विश्वकर्मा जबलपुर, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया कुरई, dr, रामकुमार चतुर्वेदी,सिराज कुरेशी,भारत बटोहि कुरई, सभी कवियों ने कविता से ओतप्रोत किया।

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *