MP sevni : शास्त्रीय बार्ड में चली गोली, उपचार के दौरान हुई मौत

Yogesh suryawanshi
सिवनी । कोतवाली सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र के शास्त्रीय बार्ड स्थित नीलगिरी हनुमान मंदिर के पास गोली चलने से क्षेत्र में दहशत मच गई।बाइक में आये बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को नागपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सतीश उईके बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घायल योगेश अग्रवाल योगी पिता स्वर्गीय किशोर अग्रवाल को पहले निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भेजा गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अज्ञात बाइक सवारों की जानकारी एकत्रित करने में जुट गई हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने एक से ज्यादा गोली चलाई जिसमें से एक गोली योगेश के सीने पर लगी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।