Yogesh suryawanshi,

19 जनवरी

सिवनी/डूंडा सिवनी , मुख्यालय से लगे डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि 10 बजे अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गोली लगने से प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जहां गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उन्हें नागपुर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान निधन हो गया। राकेश ठाकुर के शहीद होते ही पुलिस महकमें व परिजनों में गहरा सदमा लगा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हमला करने वालों में दो आदतन अपराधी भिंड जिले के हैं, दो मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं।

तीन साथियों को छुड़ाने के लिए चलाई गोली – सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार सिंह रात में ही अस्पताल और मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधयों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बाइपास गई थी। टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था। चौथे आरोपी ने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी। इनमें प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी भिंड का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों में भी एक भिंड का निवासी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है पुलिस इस मामले में सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *