MP sevni : राज्यपाल के सलाहकार विक्रांत सिंह का दौरा, खवासा अस्पताल का किया निरीक्षण

MP sevni : राज्यपाल के सलाहकार विक्रांत सिंह का दौरा, खवासा अस्पताल का किया निरीक्षण

पैसा एक्ट एवं सिकल सेल की दी समझाइश, कुरई अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा का निरीक्षण

योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/कुरई। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मोबिलाइजर कुरई के सभाकक्ष में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित राज्यपाल के विधि सलाहकार के विक्रांत सिंह, सी ई ओ आशीष राय, जिला समन्वयक चंदन सिंह परते, हीरामणि दीक्षित मंडल संयोजक, बी, सी,करिश्मा मरकाम सिंह ने बताया कि मोबिलाइजर का धरातल में पेसा एक्ट का क्रियान्वयन कैसे करना एवं स्किल सेल का प्रचार- प्रसार कर सभी को जागरूक करना शांति एवं विवाद निवारण समिति में विवादों का निराकरण कैसे किया जाता है।सिंह के द्वारा जानकारी दी गई और अपने क्षेत्र में जाकर पैसा एक्ट का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। पश्चात बालक छात्रावास , खुरई का निरीक्षण कर बच्चों से सुविधा एवं अधीक्षक हीरामणि दीक्षित के प्रबंधन की सराहना की।

प्रिया पहुंचकर आदिवासी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ग्राम पंचायतों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि, महामहिम राज्यपाल के सलाहकार विक्रांत सिंह कुमरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्किल सेल एनीमिया के कैंप आयोजित करने एवं सिकल सेल टेस्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सिकल सेल एनीमिया के विषय में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी कुरई डॉ. अभिषेक रायकवार, चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा डॉ. दिलीप पांडे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *