MP sevni :मोटरसाइकिल ट्रक की भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल*

योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/सीलादेही : (मध्य प्रदेश), लखनऊ जिला क्षेत्र के सीलादेही बौद्ध चौक एनएच 44 पर नागपुर की ओर से मोटरसाइकिल रेकी एमपी 22 एमपी 4105 पर सवार दो घटना स्थल पर ही जिला अस्पताल में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। उपचारात्मक भर्ती ले जाया गया। जहां उपचार जारी है।
नागपुर में रोजी रोटी (मजदूरी) कमाने गए थे जो कि दीपावली में आज करीबन एक बजे के आसपास मोटरसाइकिल पर अपने ग्रहगाम बापिस लौट रहे थे। तब ही सीलादेही बाईपास पर अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर कमल सिंह पिता मेर सिंह निवासी खेर बाघनी थाना छपारा उम्र लगभग 40 वर्ष एवं सुमरन पिता भगलाल निवासी अरेबा सालीवाड़ा थाना छपारा उम्र 38 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एक गम्भीर रूप से घायल राज पिता तेजलाल उम्र 40 वर्ष को अस्पताल में ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
इनका कहना है- सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे 2 की घटना स्थल पर ही हो गई थी 1को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया-ASI बारेलाल डेहरिया