MP sevni : ग्रामीण महिलाओं ने कच्ची शराब बेचने वालों को पुलिस के हवाले किया

Yogesh suryawanshi
गोपालगंज/कटंगी,(मध्य प्रदेश) कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम कटंगी में महिलाओं का ग्राम रक्षा समूह है जो कि ग्राम में अबैध कच्ची शराब बना कर बेच रहे हैं जिससे बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
इस कारण महिलाओं के द्वारा समूह बना कर अबैध कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम के लालसिंग बरकडे को 10, 12 लीटर कच्ची शराब के साथ महिलाओं ने पकड़ा और कुरई पुलिस के हवाले किया । महिलाओं का ग्राम रक्षा समूह मे मोनिका मर्सकोले, संगीता, साधना, महावती,रेवन्ति,शान्ति, प्रमिला,पुष्पा सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं शामिल रहीं ।