MP sevni : विकास कार्यो में सचिव बना बाधक, जनपद सदस्य ने की लिखित शिकायत
सिवनी/कुरई/खाखरा-(मध्य प्रदेश) । आदिवासी बहुल्य विकास खण्ड कुरई के अंतर्गत ग्राम पंचयात खांखरा में नवागत सचिव लालचंद काकोड़िया जो की छपरा बिकास खंड से कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत खाखरा में दो माह पूर्व पदस्थ होने के पश्चात सचिव लालचंद कोकोडिया का कार्यालय नही जाने के कारण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने बंचित ग्रामीणों में आक्रोश है। 2माह में मात्र 2 बार ही ग्राम पंचायत कार्यालय में दिखे है। पूर्व में भी जिस ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव पर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। अब देखना यह है कि उच्य अधिकारी कब संज्ञान में लेकर सचिव पर कार्यवाही करते है।
इनका कहना है-मेरे द्वारा लिखित शिकायत की गई हैं। जिसकी जाँच पीसीओ राजेन्द्र बघेल के द्वारा जाँच की गई हैं।इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई – जनपद सदस्य-मानसिंह सनोडिया
पीसीओ राजेन्द्र बघेल का कहना है कि, मेरे जाँच पर सचिव अनुपस्थित पाया गया जिसकी जानकारी मेरे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दे दी गई ।