मनीष कुमार

मुंगेर : चुनाबी बिगुल फूंका जा चुका है । पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है । आगामी 19 अप्रेल को होना है मतदान। आज शनिवार को तारापुर विधानसभा सभा झेत्र में एनडीए के प्रतियासी अरुण भारती दल बल के साथ जनसंपर्क अभियान में वोट मांगने के लिए निकले थे ,वही महागठबंधन की अर्चना रविदास भी जमुई से अपने समर्थकों के साथ तारापुर विधानसभा के लिए निकली । शाम 3 बजे गंगटा आना था  मगर जमुई में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर थोड़ी देर हुई और शाम 5 बजे गंगटा मोड़ पंहुची जंहा लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । वही लोग माला पहनाए जो पहले चिराग पासवान के साथ थे मग़र इस बार अपनी पार्टी बदल डाली और आज महागठबंधन के साथ चले गए। महागठबंधन की अर्चना रविदास अपने समर्थकों के साथ टेटिया बम्बर के पटघाघर गांव पंहुची जंहा पहले से इंतजार के रहे आमलोगों ने अर्चना और उसके पति मुकेश यादव जी को माला पहना कर स्वागत किए ।

वही राजद के अरुण साह पटघाघर में अर्चना के पक्ष में जनता से वोट मांगे । पिछले सांसद की बुराई करते हुए 19 अप्रेल को जिताने का काम करे।

वही संजय यादव ने कहा, इस बार अपनी घर की बेटी को दिल्ली पंहुचना है और केंद्र सरकार की 5 किलो अनाज देकर भिखारी का काम किया है ,अर्चना जो जिनको भाड़ी मतों से विजय दिलाइए, पांच किलो अनाज के बदले 25 किलो अनाज लीजिए।

वही राजद के नेता जितेंद्र कुशवाहा ने कहा, पटघाघर में तारापुर विधानसभा से भारी मतों से विजय दिलाने के लिए आज संकल्प लेकर बाहरी भगाओ, घर की बेटी को लाओ का नारा देते हुए जनता से वोट मांगे ।

वही अर्चना के पति मुकेश यादव ने कहा, हम जीतने के बाद पहला काम पटघाघर के डेम को पक्कीकरण कर जल समस्या को दूर करना है जिससे किसान के दुख को खत्म करना है । दूसरा देवघरा मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिला कर सौंदर्यीकरण करना है,हम जंहा भी जा रहे है मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

वही प्रत्याशी  अर्चना ने कहा , हम जमुई की बेटी है, बेटी को माता पिता, भाई बहन निराश नही करती है , इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है मुझे जीत मिलेगी । हम जंहा भी जा रहे है, जनसैलाब का समर्थन मिल रहा है, जो बाहरी है उन्हें अपने घर बापस जाना है । मै शुरू से ही सामाजिक कार्य से जुड़ी रही हूँ , हमेशा लोगो के दर्द को अपना समझ कर उसे खत्म किया है । मेरे पति पिछले कई वर्षों से समाज के काम से जुड़े है । पिछले मुंगेर विधानसभा से चुनाव भी लड़े थे और इस बार जमुई की बेटी अपनी परिवार का वोट लेने के लिए परिवार के बीच आई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *