इलेक्शन कमीशन के आइकॉन हीरो राजन कुमार के कॉन्सेप्ट पर बनी मतदाता जागरूकता लघु फिल्म

लोकसभा चुनाव के दौरान HRK लोगों को वोट डालने के लिए कर रहे जागरूक

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

जमालपुर: मतदाता जागरुकता पर आधारित लघु फिल्म जागृति-भारत का मतदान का पोस्टर पल्लव अग्रवाल, मोहम्मद ईशा चंचल, डॉक्टर सुमन रजा, हेम चंद्र सिंह, कल्पना कुमारी, मनोज जी के हाथ से लांच किया गया। पल्लव अग्रवाल जी ने फिल्म की महत्ता को जाहिर करते हुए कहा ये जो सिहाई का निशान है ये आप की पहचान है आगामी लोकसभा चुनाव में वोट ज़रूर करे।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले हीरो राजन कुमार वैसे तो कई ब्रांड्स के आइकॉन या एंबेसडर रहे हैं लेकिन इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया द्वारा वोटर्स को जागरूक करने के लिए आइकॉन के रूप में उनका चयन होना बहुत महत्वपूर्ण है। वह न केवल मुंगेर,बिहार में आइकॉन रहे हैं बल्कि हाल ही में मुम्बई में भी आइकॉन बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में हीरो राजन कुमार के फिल्म की शूटिंग जमालपुर में किया गया जो बेहद सफल रहा। इस लघु फिल्म के लिए राजन कुमार की पूरी टीम सक्रिय रही जिनकी बदौलत फिल्म की शूटिंग यादगार रहा।

जमालपुर के कलाकारों को लेकर रात दिन की शुटिंग के बाद फिल्म की शूटिंग सम्पन्न हुआ। यहां मेकअप मैन श्रवण विश्वकर्मा मौजूद थे। साथ ही सहायक के रूप में राजवीर, स्पॉटबॉय के रूप में राहुल कुमार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय है।

यह लघु फिल्म एक थीम के अनुसार किया गया जहां कल्पना कुमारी जागृति की मुख्य भूमिका में,हीरो राजन कुमार भारत का किरदार एवं हेम चंद्र सिंह जागृति के पिता के रूप में, संजीत कुमार संगम जागृति के भाई, मोहम्मद ईशा चंचल अंकल की भूमिका में खूब पसंद किए जा रहे है। देश को सर्वोपरि मानने वाले हीरो राजन कुमार के यह लघु फिल्म जागृति-भारत का मतदान सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

हीरो राजन कुमार ने बताया कि आइकॉन के रूप में वह पिछले 6 साल से सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। उन्होंने इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग ली थी जहां उन्हें वोटर्स को कैसे जागरूक करना है, बताया गया।

हीरो राजन कुमार आने वाले लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान के अधिकार के लिए प्रेरित और जागरूक करेंगे। उन्हें इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन के रूप में चयनित किया गया है। चुनाव के दौरान वह लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे। लोकसभा चुनाव में लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राजन कुमार प्रेरित करेंगे। इलेक्शन कमिशन द्वारा बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी आइकॉन के तौर पर चयन के बाद वह काफी खुश हैं।

विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के बीच राजन कुमार आकर्षण का केंद्र रहें हैं। वह नए और पहली बार वोट डालने वालों को मतदान करने में दिलचस्पी पैदा करेंगे और उन्हें वोटिंग की अहमियत बताते हुए मतदान करने के लिए इंस्पायर करेंगे।

हीरो राजन कुमार ने इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर कहा कि वह वह आइकॉन के रूप में वोटर्स को वोट की अहमियत बताना चाह रहे हैं।
आने वाले चुनाव तक राजन कुमार मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेगे।
चुनाव के दौरान मतदाताओं की निर्वाचन में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आइकॉन की नियुक्ति की जाती है। ऐसे में राजन कुमार इसे अपने लिए एक बड़ी ज़िम्मेदारी मानते हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आइकॉन के रूप में उनका सेलेक्शन किया गया और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। हीरो राजन कुमार ने फिल्मो, थिएटर और दूसरी सामाजिक गतिविधियों से मुंगेर का नाम रोशन किया है वे चुनाव 2024 में मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता बढ़ाने में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए उन्हें आइकॉन के रूप में नियुक्त किया गया है। वह सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का उल्लेखनीय कार्य करेंगे।
वोटर्स को शिक्षित, प्रेरित और जागरूक करने के लिए आइकोन का चुनाव किया जाता है। चुनाव से जुड़े अधिकारीयों का यह एक उचित निर्णय है कि उन्हें इस चुनाव के लिए आइकॉन का दर्जा दिया गया है.
इस सिलसिले में राजन कुमार का कहना है कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि मुझे यह ज़िम्मेदारी दी गई है। मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरी दिलचस्पी के साथ पूरा करूँगा।मैं पब्लिक के बीच फिल्म के माध्यम से जाऊँगा और लोगों को वोट की अहमियत का एहसास करवाऊंगा और उन्हें इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करूँगा.
एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से सम्बन्ध रखने वाले हीरो राजन कुमार कहते हैं ”किसी को वोट दें तो बहुत सोच समझ कर दें, क्योंकि यह अधिकार सिर्फ मतदाता को मिला हुआ है इसलिए इसके सही इस्तेमाल की जरूरत है. उनके आइकॉन बनने से वोटर्स पर प्रभाव पड़ेगा. हालाँकि हीरो राजन कुमार चार्ली चैपलिन २ के लाइव शोज़ और अपनी नेक्स्ट फिल्म में काफी व्यस्त हैं.

उनकी फिल्म नमस्ते बिहार की ऑनलाइन रिलीज़ को भी बेहतरीन रेस्पोंस मिल रहा है। इससे बेहद उत्साहित राजन कुमार का कहना है कि वह अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद आइकॉन होने के अपने फर्ज को सही ढंग से निभायेंगे, क्योंकि जनता को वोट के लिए प्रेरित और जागरूक करने का मौका किसी किसी को ही मिलता है।
जागृति भारत का मतदान के एडिटर, पोस्टर डिज़ाइनर चंदन यादव, महेंद्र लालका, डाक्टर पवन अग्रवाल, डॉक्टर अनील मुरारका एवं बफ्टा परिवार का धन्यवाद करते हुए हीरो राजन कुमार ने आगामी तेरह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आम मतदाता से अपील किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *