भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा , तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तय, 62 साल बाद देश ने बनाया कीर्तिमान 

subhash nigam /vijay shankar

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा और 1962 के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले भाजपा के मुखिया नरेन्द्र भाई मोदी ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर जीत की सभी को शुभकामना दी और कहा,  साथियों आने वाला समय ग्रीन एरा का है । आज भी हमारी सरकार की नीतियां, प्रगति और संस्कृति के समागम की है । हम निवेश बढ़ाएंगे और भारत को सबसे आगे ले जाएंगे । हर क्षेत्र में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए एनडीए सरकार पूरी शक्ति के साथ काम करेगी । आज का भारत वैश्वेविक क्षेत्र में विश्व में प्रतिष्ठा पाने में सफल हुआ है । भारत के वैक्सीन ने कोरोना काल में दुनिया को बचाने का काम किया है । कैसे चंद्रयान ने स्पेस के क्षेत्र में नए रास्ते खोले हैं । मौसम विज्ञान के क्षेत्र में बड़े रास्ते खोले हैं । दुनिया के सामने एक नया काम किया है । भारत अपनी जिम्मेदारी समझता है । भारत ग्लोबल सप्लाई चैन को डाइवर्सिटी देने का अपना दायित्व समझता है । भारत के शोध ने दुनिया को हर क्षेत्र में अपनी पहचान दिखाई है । मुझे विश्वास है, भारत मजबूत दुनिया का एक मजबूत हिस्सा बनेगा । सभी क्षेत्रों में  भारत को आगे बढ़ाना है । मुझे करप्शन पर भी लगातार तेज प्रहार करना ही होगा । डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी ने करप्शन के अनेक रास्ते बंद किये हैं । करप्शन के खिलाफ दिनों दिन लडाई कठिन हो रही है । राजनीतिक स्वार्थ के लिए करप्शन का महिमा मंडल शुरू हो जाए तो करप्शन को ताकत मिल जाती है । भारत की एनडीए सरकार ने हर तरह के करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया है और आगे भी करप्शन को जड़ से ख़त्म करेंगे ।

विकसित भारत के प्राण की जीत, यह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की जीत : मोदी 

भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा , तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तय है । यह बहुत खुशी की बात है । हम जनता के आभारी हैं । देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है । आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है । यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है । यह विकसित भारत के प्राण की जीत है । यह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की जीत है । 140 करोड़ भारतीयों की जीत है । मैं देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा, कि इतना बड़ा चुनाव संपन्न कराया और करीब 100 करोड़ मतदाता , 11 लाख पोलिंग स्टेशन, 23 करोड़ मतदान कमी , 55 लाख वोटिंग मशीन है के जरिये यह लोकतंत्र का पर्व पूरा हो सका । मतदान कर्मचारी इतने प्रचंड गर्मी में अपने दायित्व का निर्वहन किया । हमारे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य भाव का प्रदर्शन किया । शानदार परिचय दिया ।  भारत के चुनाव की बराबरी का दुनिया में कहीं उदाहरण नहीं है । भारत के लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत एफिशिएंसी है ,वह अपने हाथ में बहुत बड़ा है और गौरव का विषय है । वह भारत की पहचान को पहचान दिलाने वाली भारत के लोकतंत्र को विश्व के सामने गर्व से बताना चाहिए । लोगों ने जितना वोट किया, वह किसी बड़े लोकतांत्रिक देश की कुल आबादी से भी ज्यादा है ।

जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाने का काम किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग की है और भूतपूर्व उत्साह दिखाया है । दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाने का काम किया है । मैं देश के हर मतदाता को जनता – जनार्दन को विजय के पावन पर आदर पूर्वक नमन करता हूँ । देश भर के सभी दलों के सभी उम्मीदवारों का भी अभिनंदन करता, कि  सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की विराट सफलता संभव नहीं थी । एनडीए के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं । चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू है । 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है । राज्य में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, एनडीए को भव्य विजय मिली है । अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा हो या फिर सिक्कम समेत कई राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया । भाजपा उड़ीसा में सरकार बनाने जा रही है । लोकसभा चुनाव में भी एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । पहली बार होगा भगवान जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा ।

बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है । हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिया है । कई पीढियां से संघर्ष करते रहे भाजपा केलोग समाज की सेवा भी करते रहे । केरल में कार्यकर्ताओं को इस बार के चुनाव में जीत मिली है । तेलंगाना में हमारी संख्या दुगना हो गई है । मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली ,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत  कई राज्यों में हमारी पार्टी ने क्लीन स्विप किया । विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए वहां के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का विशेष आदर करता हूं और राज्यों के मतदाताओं को भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी ।

हमारे विरोधी एकजुट होकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी लोकसभा चुनाव में अकेली बीजेपी ने जीती है : मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा , चंद्रबाबू नायडू के नेता ने अंदर प्रदेश में एनडीए में शानदार प्रदर्शन किया है । बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है । 10 साल पहले भारत के जनता ने भाजपा को बदलाव के लिए जनादेश दिया था और उसके अनुकूल काफी बदलाव किया । हर दिन अखबारों के हैडलाइन घोटाले से पटी रहती थी । भाजपा ने देश को निराशा से निकालने का काम किया । केंद्र सरकार ने विकास में कोई कोर कसार नहीं छोड़ा । देशवासियों ने 2014 में भी व्यापक सहयोग भाजपा को दिया था । 2019 में मैडेट देकर काम करने का मौका दिया । 2024 में इसी गारंटी के साथ जनता  का आशीर्वाद लेने के लिए देश के कोने कोने में गए और तीसरी बार आशीर्वाद एनडीए को मिला है । मैं इसके सामने जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूँ । साथियों आज का पल मुझे भावुक करने वाला है । मेरी मां के जाने के बाद मेरा पहला चुनाव था । देश की कोटि-कोटि माता और बहनों ने मां की कमी खलने नहीं दी है । मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माता और बहनों और बेटियों ने अद्भुत प्यार और आशीर्वाद दिया ।  आपको मैं नहीं कह सकता कि देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए । इस अपनेपन को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता । देश की माता ने मुझे प्रेरणा दी है । राष्ट्र हित की भावना को लेकर मैंने कई फैसले लिए हैं । हमने कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति उत्पन्न हुई है । दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई । आजादी के 12 करोड लोगों को नल से जल मिला । आजादी के 70 साल बाद 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले । 180 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिला । करोड़ों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली । जम्मू कश्मीर से 370 हटाया जा सका ।  बैंकिंग में सुधार लाया गया । देश हित को हमेशा सबसे आगे रखा है । कोरोना का इतना बड़ा संकट आया और सभी फैसला लिया जो देश हित में था, जनहित में था ।  हर मौकों पर दबाव से अलग हटकर कदम उठाए और इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होता देश है ।  राष्ट्र हित की यही भावना भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी ।  हमारे सामने एक महान संकल्प है ।  विकसित भारत का संकल्प है ।  10 साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता जनार्दन का प्यार, उनका आशीर्वाद मिला है और हमारा हौसला उससे बढ़ा है ।  हमारे संकल्प को नयी मजबूती देता है ।  हमारे विरोधी एक जुट होकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी लोकसभा चुनाव में अकेली बीजेपी ने जीती है ।  मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं को कहूंगा ,विश्वास दिलाकर कहूंगा की आपने मेहनत गर्मी में की , आपका भाई पसीना बहायेगा । यही मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है । मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप अगर 10 घंटे काम करेंगे तो मैं 18 घंटा काम करूँगा । आप दो कदम आगे चलेंगे तो मैं चार कदम आगे चलूँगा । हम भारतीय मिलकर चलेंगे तो विश्व को आगे बढ़ाएंगे ।

तीसरे कार्यकाल में देश नया अध्याय लिखेगा, बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा, यह मोदी के गारंटी है

पीएम मोदी ने कहा , तीसरे कार्यकाल में देश नया अध्याय लिखेगा । बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा । यह मोदी के गारंटी है । एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता हमेशा है, समाज के हर क्षेत्र वर्ग के विकास के लिए काम किया है । 10 वर्षों में हमने 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और इसमें बड़ी संख्या एससी /एसटी और ओबीसी की है । इसे तब तक हम आगे बढ़ाएंगे जब तक गरीबी देश के अतीत का हिस्सा न बन जाए । विकास हमारे सरकार के केंद्र में रहा है । हम हर क्षेत्र में माता बहनों और बेटियों को नए अवसर देने के लिए काम करेंगे । 10 वर्षों में आपने देखा है कि मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी की है । एम्स की संख्या 3 गुना की है । स्वरोजगार, रोजगार में ऐतिहासिक विकास हुआ है । भारत को दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बनाया । इलेक्ट्रॉनिक सेमीकंडक्टर बनया । नए सेक्टर के रूप में काम किया जाएगा । देश के डिफेंस के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने का काम किया । हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक देश का डिफेंस सेक्टर आत्मनिर्भर नहीं हो जाता । अपने युवाओं को शिक्षा, रोजगार देकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देंगे , विश्व से बाजार तक आधुनिक बेटियों को बनाने का काम करेंगे ।

केंद्र की एनडीए सरकार सभी राज्यों के साथ ,चाहे वह किसी भी दल की क्यों ना हो,  मिलकर काम करेगी : पीएम मोदी 

उन्होंने देशवासियों से कहा ,  साथियों आने वाला समय ग्रीन एरा है । हमारी सरकार की नीतियां प्रगति और संस्कृति के समागम की है । हम निवेश बढ़ाएंगे और भारत को सबसे आगे ले जाएंगे । हर क्षेत्र भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए सरकार पूरी शक्ति के साथ काम करेगी । कुछ दिनों में देश छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वें वर्षगांठ इसी  वर्ष  मनायेगा । उनका जीवन इस बात की प्रेरणा देता है कि देश हित के पथ पर पार्टी कैसे जा सकता है । मेहनत से कोई कमी ना होने दे । हम पूरी निष्ठा से और ईमानदारी से देश की सेवा करते रहेंगे । हमारे जीवन की बहुत बड़ी कसौटी होनी चाहिए । सभी मिलकर देश के लिए काम करें । देशहित को सर्वोपरि रखेंगे तभी हम अपने लक्ष्य  को हासिल कर पाएनगे । इसी साल हमारे संविधान के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं । केंद्र की एनडीए सरकार सभी राज्यों के साथ ,चाहे वह किसी भी दल की क्यों ना हो ,  मिलकर काम करेगी । विकसित भारत के लक्ष्य के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है । भारत के उज्जवल भविष्य के लिए उत्तम फैसला लेने के अवसर हैं , देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है । किसी गठबंधन को छह दशक के बाद लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है । विश्वास के साथ कहता हूँ कि लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है । आपका आशीर्वाद नहीं, उत्साह में भारत मां के साथ काम करने की ऊर्जा दी है । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  राज्य की टीम, जिलों की टीम, मंडल की टीम के बीच संबंध बनाकर ,तालमेल कर समर्पण भाव से काम किया जिससे यह जीत मीली है । 140 करोड़ देशवासियों का मैं , आपको आभार करता हूं । एनडीए के सभी साथियों का इस रिजल्ट के लिए , देश के महान लोकतंत्र को व महान संविधान को मैं नमन करता हूँ ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *