नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पुर्णिया : सामाजिक और आर्थिक न्याय आज समय की मांग है और जातिगत जनगणना उस दिशा में पहला कदम।

भाजपा नहीं चाहती ऐसा हो, क्योंकि वह देश को चलाने में वंचितों की भागीदारी के खिलाफ़ रही है।

हमने नीतीश जी से साफ कह दिया था कि आपको जातिगत जनगणना करनी होगी, इस पर हम आपको कोई छूट नहीं देंगे।

दबाव में आकर नीतीश जी ने मूल रूप से ‘सामाजिक न्याय’ के खिलाफ़ रही भाजपा से समझौता कर लिया है।

वो डर गए, पर हम नहीं डरने वाले।

https://x.com/rahulgandhi/status/1752315459699892411?s=48&t=nilsG_0xE8cTogroY-U8_g

हम ‘देश का X-Ray’ कर के रहेंगे क्योंकि इसके बिना समस्याओं का सही इलाज नहीं हो सकता है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य है 5 न्याय और सामाजिक न्याय उनमें से एक है।

यह हमारा संकल्प है और हम हर हाल में इसे पूरा करेंगे, हमें नीतीश जी की कोई ज़रूरत नहीं है।

https://x.com/rahulgandhi/status/1752315459699892411?s=48&t=nilsG_0xE8cTogroY-U8_g

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *