2013 के गांधी मैदान बम धमाके में मृतक के आश्रितों को बीजेपी के वादे के बाद भी परवरिश और नौकरी अबतक क्यों नहीं? – नीरज कुमार

Vijay shankar
पटना। जद(यू) मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी पर लोगों से झूठे वादे करने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से धोखा करना बीजेपी का राजनीतिक चरित्र रहा है। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि बीजेपी पहले ये बताए कि उसने साल 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान गांधी मैदान में मारे गए कितने लोगों के परिजनों को नौकरी दी? उन्होंने कहा कि बिंदेश्वरी चौधरी की भी दुखद मौत गांधी मैदान बम धमाके में हो गई थी और उनके परिजनों को भी नौकरी देने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया था ऐसे में बीजेपी को ये बताना चाहिए कि उन्हें घटना के 10 सालों बाद भी नौकरी मिली क्यों नहीं?
जद(यू) मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद श्री नीरज कुमार ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि:-
1. बीजेपी के नेता ये बताएं कि आखिर किन परिस्थितियों में पार्टी ने ब्लास्ट में मारे गए एक पिछड़े वर्ग के बिंदेश्वरी चौधरी की गलत प्रतिमा स्थापित कर दी? जैसा कि स्वर्गीय बिंदेश्वरी चौधरी की पुत्रवधू रेणु देवी ने आरोप लगाया है।
2. साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में दलित वर्ग के भरत रजक सहित राजनारायण सिंह, विकास कुमार, राजेश कुमार और मुन्ना श्रीवास्तव की भी दुखद मौत बम धमाके में हो गई थी और माननीय नरेंद्र मोदी ने उनके परिजनों से नौकरी का वादा किया था। ऐसे में बीजेपी ये बताए कि उनके परिजनों को नौकरी मिली या नहीं?
3. बीजेपी ने अगर पीड़ितों के परिजनों को नौकरी दी है तो उन्हें किस श्रेणी की नौकरी दी गई है साथ ही उन्हें बीजेपी शासित किस प्रदेश या फिर केंद्र सरकार के किस विभाग में नौकरी दी गई है इसका खुलासा करे बीजेपी?