पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली की शंखनाद रैली में उमड़ पड़े लाखों कर्मचारी

पेंशन शंखनाद रैली मे लाखों लोगो ने हिस्सा लिया – प्रेमचंद कुमार सिन्हा
पेंशन शंखनाद रैली मे I.N.D.I.A.के कई नेताओं ने भाग लिया
विश्वपति/सुभाष निगम
पटना /दिल्ली । पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन शंखनाद रैली (रामलीला मैदान, नई दिल्ली ) में देश के भीतर विभिन्न प्रदेशों मे विभिन्न सेक्टर में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली को ऐतिहासिक बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अभी भी समय है केंद्र सरकार पुरे देश में पुरानी पेंशन बहाल कर दे अन्यथा आने वाले दिनों में हमलोग उनको पेंशन दिलवा देंगे । रैली में आह्वान किया गया कि *वोट फाॕर ओपीएस* जो पेंशन की बात करेगा हम उनकी बात करेंगे ।
बिहार के विभिन्न जिलों से भी हजारों कर्मचारी दिल्ली जाकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए हुंकार भरा । NMOPS बिहार के संरक्षक , स्टेट फोरम अगेंस्ट NPS बिहार के संयोजक और महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी।
पेंशन शंखनाद रैली* का समर्थन करने I.N.D.I.A. गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता यथा भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित, दीपेंद्र हुड्डा, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ,ऐक्टू के महासचिव राजीव डिमरी ,भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत , समाजवादी पार्टी के कई नेता ने हिस्सा लिया ।
सभी लोगों ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारियों की एकमात्र मांग है कि पुरानी पेंशन मिलना चाहिए जो बिल्कुल ही जायज है । जब देश के नेता ,विधायक, मंत्री पेंशन लेते हैं तो कर्मचारी को 30 – 40 साल नौकरी करने के बाद पेंशन क्यों नहीं ?
NMOPS और महासंघ (गोप गुट) से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद , वरुण पांडे ,शशि भूषण कुमार,मनोज कुमार यादव, अजय कुमार ,सुभाष चंद्र सिंह , तिवारी , जितेंद्र कुमार, संजीव तिवारी , संतोष कुमार ,शशिकांत कुमार शशि ,उमेश कुमार सुमन,नितेश आनंद , नवल किशोर सिंह ,धर्मवीर चौधरी, आशुतोष कुमार ,राजेश कुमार के नेतृत्व में बिहार से सभी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों ने पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लिया ।